14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊंच की नीच

सुरेश कांत वरिष्ठ व्यंग्यकार drsureshkant@gmail.com जिंदगी में नीच को बड़ा ऊंचा स्थान प्राप्त है. इतना ऊंचा स्थान तो खुद ऊंच और उसे हासिल करनेवाले ऊंचे को भी प्राप्त नहीं. कोई ऊंच-नीच होने पर नीच ही अपनी नीचता के बल पर उसे ऊंच में बदलता है. नीच की यह ऊंचाई देख ऊंचा भी यहां नीच होने […]

सुरेश कांत
वरिष्ठ व्यंग्यकार
drsureshkant@gmail.com
जिंदगी में नीच को बड़ा ऊंचा स्थान प्राप्त है. इतना ऊंचा स्थान तो खुद ऊंच और उसे हासिल करनेवाले ऊंचे को भी प्राप्त नहीं. कोई ऊंच-नीच होने पर नीच ही अपनी नीचता के बल पर उसे ऊंच में बदलता है. नीच की यह ऊंचाई देख ऊंचा भी यहां नीच होने के लिए तरसता है. और क्यों न हो, ऊंचा जब अपनी ऊंचाई प्राप्त ही नीचों के बल पर करता हो.
यही वजह है कि जिंदगी के सभी क्षेत्रों में ऊंचों ने कुछ नीच रखे हुए हैं, जो न केवल उनकी ऊंचाई बनाये रखने में योगदान करते हैं, बल्कि दूसरों को उस ऊंचाई पर जाने से रोकते भी हैं. क्योंकि ऊंचों की ऊंचाई खुद के ऊंचा होने पर उतनी निर्भर नहीं करती, जितना दूसरों को ऊंचा होने से रोकने पर निर्भर करती है. नीचों को इसमें महारत हासिल होती है.
साहित्य में अपने नीचों के बल पर ऊंचाई पर पहुंचे कुछ ऊंचों ने अपनी नीचता को खासी कलात्मक ऊंचाई प्रदान की है. एक ने अपने एक नीच की मार्फत दूसरे को गरियाया, तो दूसरे ने अपने नीच से उस पर लांछन लगवा दिया.
जब दोनों ने अपनी पूरी छीछालेदर करवा ली, तो दोनों सामने आकर ‘मैंने ऐसा तो नहीं कहा था’ का मंत्रोच्चारण करते हुए और मन ही मन यह समझते हुए कि कहा तो हमने बिलकुल ऐसा ही था, गले मिले और एक संयुक्त घोषणा-पत्र जारी कर कहा कि उन्होंने जो एक-दूसरे पर कीचड़ उछाला था, वह असल में एक-दूसरे पर न उछालकर किसी तीसरे पर उछाला था, जो उनकी ऊंचाई तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था.
कोई अचानक भाषा-विशेष में लिखने पर ग्लानि होने की घोषणा कर देता है और फिर समर्थकों और विरोधियों में इसे लेकर होनेवाली जूतम-पैजार का मजा लेता है.
राजनीति में तो बिना नीचों के काम ही नहीं चलता. वहां हर दल के पास काफी उच्च कोटि के नीच होते हैं, जिन्हें भिन्न-भिन्न नामों से पुकारा जाता है.
यों तो उनके हाव-भाव से ही पता लग जाता है कि हो न हो, ये अपने दल के नीच हैं, लेकिन फिर भी उनमें से कुछ तो इतनी प्रसिद्धि प्राप्त कर लेते हैं कि उनके आते ही अंदाजा लग जाता है कि अब कोई नीचतापूर्ण बात होगी, जो उनके मुंह खोलते ही साबित भी हो जाता है.
साहित्य और राजनीति, दोनों स्थानों पर नीचों को अपनी बात कहने से मुकरने के लिए तैयार रहना होता है. इसके लिए वे चाहें, तो मीडिया पर दोषारोपण कर सकते हैं कि उसने उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया, या चाहें तो उसका ठीकरा अपने अल्प भाषा-ज्ञान पर भी फोड़ सकते हैं.
लेकिन, राजनीति में कभी-कभी इसके लिए उन्हें बलि का बकरा तक बनकर तात्कालिक नफे-नुकसान को देखते हुए दल की सदस्यता से निलंबन या बर्खास्तगी भी झेलनी पड़ सकती है, जबकि साहित्य में ऐसा नहीं होता. साहित्य में तो उलटे ऐसे नीच को पुरस्कृत कर काफी ऊंचा स्थान प्रदान करने की कोशिश तक की जाती है, जिसके बाद वह अपने स्वयं के कुछ नीच नियुक्त कर उनसे वैसी ही हरकतें शुरू करवा सकता है, जैसी वह खुद नीच रहते हुए करता रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें