Advertisement
वैज्ञानिक माहौल बेहद जरूरी
हाल ही में कई वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वैज्ञानिक चाहे किसी भी देश के हों, उनके द्वारा किये गये कार्य का फायदा पूरी मानव जाति को होता हैं. पर सोचने वाली बात है कि हमारे वैज्ञानिकों को यह पिछले कई सालों से संयुक्त रूप से भी नहीं मिला है. हम दूसरे […]
हाल ही में कई वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वैज्ञानिक चाहे किसी भी देश के हों, उनके द्वारा किये गये कार्य का फायदा पूरी मानव जाति को होता हैं.
पर सोचने वाली बात है कि हमारे वैज्ञानिकों को यह पिछले कई सालों से संयुक्त रूप से भी नहीं मिला है. हम दूसरे तुच्छ मुद्दों और जीवन में कोई बदलाव नहीं लाने वाले विषयों से फुर्सत ही नहीं निकाल पा रहे हैं कि अपनी शिक्षा व्यवस्था के बारे में भी सोचें. हम चाहते हैं कि बच्चे सीखने के दौरान कोई गलती न करें, पर यह भूल जाते हैं कि कोई नयी चीज करके ही सीखा जा सकता हैं.
यह तो वही बात हो गयी कि पहले तैरना सीख कर ही पानी में उतरो, जबकि पहली बार तैरना सीखने के लिए भी पानी में उतरना ही पड़ता हैं. इसलिए बच्चों के लिए स्कूलों में ही वैज्ञानिक माहौल विकसित करना जरूरी हो गया है जिससे वे तथ्यों को जान-परख सकें.
सीमा साही , बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement