देश के नवनियुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं. मगर इस सफलता का सेहरा आपसे ज्यादा आपके विरोधियों के सिर ज्यादा जाता है. माना कि आप और आपकी पार्टी ने अथक परिश्रम से यह मुकाम पाया है. लेकिन आपकी इस सफलता के पीछे आपकी विपक्षी पार्टियों और उनके राष्ट्रीय नेताओं का बहुत बड़ा योगदान रहा.
आपके ये शुभचिंतक नेता जनता के बीच पानी पी-पी कर आपको कोस रहे थे. यहां तक कि इन लोगों ने आपको ‘हिटलर’, ‘मौत का सौदागर’ जैसे ‘बहुमूल्य’ तमगों से नवाजा है, इससे जनता के बीच आपकी छवि और मजबूत हुई. दरअसल कमल का फूल कीचड़ में ही खिलता है. कीचड़ जितना फैलता है, कमल उतना ही ज्यादा ऊपर उठ कर प्रस्फुटित होता है. ठीक इसी तरह इन लोगों ने आप पर खूब कीचड़ उछाला और आपकी साख बढ़ती गयी.
बटेश्वर साह, ई-मेल से