Advertisement
डिजिटल इंडिया के साथ स्वस्थ्य समाज का भी हो निर्माण
एक ओर हम जहां डिजिटल इंडिया के सपने देख रहे हैं, वहीं हमारे समाज में आज भी अशिक्षा कुंडली मार कर बैठा है. गांव, समाज जागरूकता के अभाव में मलेरिया, टायफायड, हाथी पांव, कालाजार, टीबी तथा पीलिया जैसी गंभीर बीमारियों के चपेट में गहराता जा रहा है. खास तौर पर देखा जाये तो हमारे संताल […]
एक ओर हम जहां डिजिटल इंडिया के सपने देख रहे हैं, वहीं हमारे समाज में आज भी अशिक्षा कुंडली मार कर बैठा है. गांव, समाज जागरूकता के अभाव में मलेरिया, टायफायड, हाथी पांव, कालाजार, टीबी तथा पीलिया जैसी गंभीर बीमारियों के चपेट में गहराता जा रहा है.
खास तौर पर देखा जाये तो हमारे संताल परगना में इन गंभीर बीमारियों से समाज बहुत ज्यादा ही ग्रसित हो चुका है. सरकार जागरूकता के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करती है, किंतु परिणाम कुछ भी नहीं मिलता. राज्य सरकार को पल्स पोलियो अभियान की तरह इन सारी गंभीर बीमारियों का भी विशेष रूप से अभियान चलाकर समाज के लोगों को जागरूक करना चाहिए, तभी हमारे डिजिटल इंडिया के साथ-साथ स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सकेगा.
नवल किशोर सिंह, दुमका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement