11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल बेचना किसानों की मजबूरी है

पैदावार घटने से तो किसान मरता ही है, उत्पादन बढ़ना भी उसके लिए जानलेवा साबित हो रहा है. इस साल कई फसलों का उत्पादन तो केवल दस फीसदी बढ़ा लेकिन दाम 50 फीसदी गिर गये. अगर किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य का आधा भी नहीं मिलेगा, तो उसके पास क्या विकल्प रह जायेगा? जिस प्याज […]

पैदावार घटने से तो किसान मरता ही है, उत्पादन बढ़ना भी उसके लिए जानलेवा साबित हो रहा है. इस साल कई फसलों का उत्पादन तो केवल दस फीसदी बढ़ा लेकिन दाम 50 फीसदी गिर गये.
अगर किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य का आधा भी नहीं मिलेगा, तो उसके पास क्या विकल्प रह जायेगा? जिस प्याज को पैदा करने में 800-1000 रुपये प्रति क्विंटल खर्च लगता है, उसे दो-तीन रुपये किलो के भाव में बेचना उनकी मजबूरी हो गयी. किसानों पर खर्चों का बोझ जितना बढ़ा है उसकी आमदनी में उतना इजाफा नहीं हुआ है. मोदी ने अपने चुनाव के दौरान किसानों को मुनाफा दिलाने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आते ही वे भूल गये. सरकार को किसानों के हितों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए क्योंकि वे ही हमारे अन्नदाता हैं.
कांतिलाल मांडोत, सूरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें