26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

स्वीकृत नामांकन की जारी की गयी सूची

सहरसा : जिला विधिवेत्ता संघ सहरसा के द्विवर्षीय चुनाव 2019 के लिए निर्वाचन समिति ने स्वीकृत नामांकन की सूची जारी की है. अध्यक्ष एकल पद पर दाखिल सभी तीन उम्मीदवार गणेशचंद्र झा, राजकमल गुप्ता तथा सुदेश कुमार सिंह का नामांकन वैद्य पाया गया. उपाध्यक्ष के तीन पद के लिए कुल आठ उम्मीदवार जिसमें अमरेन्द्र कुमार […]

सहरसा : जिला विधिवेत्ता संघ सहरसा के द्विवर्षीय चुनाव 2019 के लिए निर्वाचन समिति ने स्वीकृत नामांकन की सूची जारी की है. अध्यक्ष एकल पद पर दाखिल सभी तीन उम्मीदवार गणेशचंद्र झा, राजकमल गुप्ता तथा सुदेश कुमार सिंह का नामांकन वैद्य पाया गया. उपाध्यक्ष के तीन पद के लिए कुल आठ उम्मीदवार जिसमें अमरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, आशा राय, केशव कुमार श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार सिंह, भोगेंद्र मिश्र, मीना कुमारी, रणवीर झा फुल बाबु, लाल मोहन हैं.

सचिव के एकल पद के लिए कुल सात उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाया गया. सचिव के लिए अजित कुमार चौधरी, अमरनाथ झा, कुमार नीरज, राजेश कुमार सिंह, सुगंधी कुमार यादव, सुरेशचंद्र यादव हैं. संयुक्त सचिव के तीन पदों के कुल 11 उम्मीदवार अमरेन्द्र कुमार, आनंद सिंह, ठाकुर कौशल किशोर राय, पंकज कुमार सिंह, रंजना कुमारी, राजीव रंजन कुमार सिंह, राम कुमार रमण, रामसुंदर प्रसाद यादव, रवि भूषण सिन्हा लाल मोहर यादव, विकासचंद्र झा का नामांकन वैद्य पाया गया. सहायक सचिव के तीन पद के लिए कुल चार दिनेश मोदी, नीतीश कुमार सिंह, विजय कुमार सिन्हा, विनय कुमार उम्मीदवारों का नाम वैद्य पाया गया.
कोषाध्यक्ष के एकल पद के लिए चार उम्मीदवार आदित्य ठाकुर, मनोज कुमार, हुसैन अहमद, त्रिलोक कुमार मिश्रा का नामांकन वैद्य पाया गया. वरीय कार्यकारिणी के पांच सदस्यों के लिए कुल पांच उम्मीदवार सूर्य नारायण साह, चंद्रनारायण यादव, शिवविलास मुखिया, धीरेंद्र कुमार खां, अशोक कुमार ने अपना नामांकन किया. जिनका नामांकन वैद्य पाया गया. सभी पांचों वरीय कार्यकारिणी के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए.
कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल सात पदों के लिए किसलय कुमार वर्मा, गजेंद्र कुमार विमल, नरेश कुमार गुप्ता, नरेश कुमार राय, पम्पल कुमार सिंह, मनी कुमार झा, मनोज कुमार, योगनंदन यादव, राम कुमार साह, रामकृष्ण उर्फ मुन्ना विवेकानन्द, संजीव कुमार कुल 12 उम्मीदवारों का नामांकन वैद्य पाया गया.
निगरानी सदस्य के कुल तों पदों के हेतु सभी तीन उम्मीदवार धर्मदेव यादव अशोक अमर एवं दिलीप कुमार का नामांकन वैध पाया गया। अत: तीनो निर्विरोध हुए। पुस्तकालय सदस्य के एकल पद के लिए विजय कुमार गुप्ता निर्विरोध एवं अंकेक्षक के एकल पद के लिए तीन उम्मीदवारों का नाम वैद्य पाये गये. जिसके लिए अमरेंद्र कुमार झा, रतन कुमार वर्मा एवं रवि रंजन कुमार ने नामांकन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें