35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 71 अंक गिरा, रुपये में भी गिरावट

मुंबई : औद्योगिक उत्पादन गिरने, मुद्रास्फीति बढ़ने तथा रुपये की नरमी के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 35 हजार अंक को पार करने बाद 71 अंक गिरकर 34,662.73 अंक पर आ गया. एशियाई बाजारों की नरमी तथा चीन-अमेरिका व्यापार युद्ध ने भी धारणा को कमजोर किया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला […]

मुंबई : औद्योगिक उत्पादन गिरने, मुद्रास्फीति बढ़ने तथा रुपये की नरमी के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 35 हजार अंक को पार करने बाद 71 अंक गिरकर 34,662.73 अंक पर आ गया. एशियाई बाजारों की नरमी तथा चीन-अमेरिका व्यापार युद्ध ने भी धारणा को कमजोर किया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 70.85 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 34,662.73 अंक पर रहा.

यह बढ़त में खुलकर एक समय 35,008.65 अंक पर पहुंच गया था. शुक्रवार को सेंसेक्स 732.43 अंक मजबूत हुआ था. बीएसई के अधिकांश समूह गिरावट में रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 21.85 अंक यानी 0.21 प्रतिशत गिरकर 10,450.65 अंक पर रहा. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में औद्योगिक उत्पादन गिरकर तीन महीने के निचले स्तर 4.3 प्रतिशत पर आ गया. सितंबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 3.77 प्रतिशत पर पहुंच गयी.

इससे शेयर बाजार में बिकवाली देखी गयी. इस बीच रुपया शुरुआती कारोबार में 36 पैसे गिरकर 73.93 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,322 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की. हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,287 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे थे. एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 1.39 प्रतिशत, हांग कांग का हैंग सेंग 1.30 प्रतिशत और ताईवान शेयर बाजार 1.10 प्रतिशत गिर गये. हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट स्थिर रहा. अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 1.15 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें