32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शेयर बाजारों में लिवाली-बिकवाली का जोर, सेंसेक्स ने लगायी 113 अंकों की छलांग

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को लगातार आठवें दिन सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ. मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से निवेशकों की कुल धारणा में सुधार हुआ और सेंसेक्स 113 अंक चढ़ गया. दिन में अलग-अलग समय पर लिवाली और बिकवाली के जोर के बीच बीच सेंसेक्स में […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को लगातार आठवें दिन सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ. मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से निवेशकों की कुल धारणा में सुधार हुआ और सेंसेक्स 113 अंक चढ़ गया. दिन में अलग-अलग समय पर लिवाली और बिकवाली के जोर के बीच बीच सेंसेक्स में घट बढ़ करीब 408 अंक के दायरे में रही.

इसे भी पढ़ेंः सेंसेक्स की तेज बढ़त: अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मामूली घटकर 2.47 फीसदी पर आ गयी. वहीं, खाद्य पदार्थों विशेष रूप से दालों और सब्जियों के दाम घटने से मुद्रास्फीति का आंकड़ा नीचे आया है. फरवरी में यह 2.48 फीसदी और मार्च, 2017 में 5.11 फीसदी थी. इसके अलावा, फरवरी महीने में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रही है, जबकि मार्च महीने की खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 4.28 फीसदी के निचले स्तर पर आ गयी.

अमेरिका की अगुवाई में सीरिया के ठिकानों पर हमले से मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,500 अंक के स्तर के ऊपर बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआत में 34,000 अंक से नीचे 33,899.34 अंक तक गिर गया था. हालांकि, कारोबार के मध्य में लिवाली का सिलसिला चलने से सेंसेक्स ने शुरुआती नुकसान की भरपाई कर ली और यह 34,341.46 अंक के दिन के उच्चस्तर तक गया.

अंत में सेंसेक्स 112.78 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,305.43 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी लिवाली और बिकवाली के बीच अंत में 47.75 अंक या 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 10,528.35 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,396.35 से 10,540.15 अंक के दायरे में रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें