26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

केरन चाय बागान के श्रमिकों को मिलेगा 11 प्रतिशत पूजा बोनस

श्रमिक परिवारों में उत्साह प्रबंधन भी खुश नागराकाटा : डुआर्स के चाय बागानों में बोनस को लेकर अब तक हुई बैठक बेनतीजा रही है, लेकिन नागराकाटा ब्लॉक स्थित कई वर्षों से बंद रहने के बाद कुछ माह पहले खुला केरन चाय बागान में मालिकों और श्रमिकों के बीच बोनस को लेकर समझौता हो गया है. […]

श्रमिक परिवारों में उत्साह प्रबंधन भी खुश

नागराकाटा : डुआर्स के चाय बागानों में बोनस को लेकर अब तक हुई बैठक बेनतीजा रही है, लेकिन नागराकाटा ब्लॉक स्थित कई वर्षों से बंद रहने के बाद कुछ माह पहले खुला केरन चाय बागान में मालिकों और श्रमिकों के बीच बोनस को लेकर समझौता हो गया है.
सोमवार को जलपाईगुड़ी चाय मालिक संगठन कार्यलय इंडियन टी प्लांटर्स एसोसिएशन (आइटीपीए) कार्यलय में संपन्न हुई इस बैठक में मालिक और श्रमिक दोनों ११ प्रतिशत बोनस पर समझौता करने को राजी हो गये. कई वर्षों के बाद खुले इस बागान के श्रमिकों को 11 प्रतिशत पूजा बोनस दिये जाने की सूचना से केरन चाय बागान के श्रमिक परिवारों में खूशी का माहौल है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रचार के लिए नागराकाटा आने से ठीक पहले 7 अप्रैल को केरन चाय बागान खोला गया था. उस समय तत्कालीन जलपाईगुड़ी जिला सभापती सौरभ चक्रवर्ती के हाथों बागान का ताला खोला गया था. उससे पहले यह चाय बागान तीन वर्षो तक बंद पड़ा रहा.
चाय बागान बंद रहने से बागान श्रमिकों को आर्थिक संकट के साथ स्वास्थ्य परिसेवा, पेयजल, शिक्षा पर आदि समस्याएं झेलनी पड़ी. केरन चाय बागान के श्रमिक हेमा चिक बड़ाईक, सुरेन मुंडा, प्रतिक्षा छेत्री, शाती शुब्बा, आशा विश्वकर्मा, रोशन उरांव, पुष्पा बामन, रिना बड़ाईक, सुनील बस्नेत, हरिश बड़ाईक आदि ने कहा कि हम बहुत खूश है. कम ही सही लेकिन हमें इसबार पूजा बोनस मिलने जा रहा है. हमलोगों ने बीते तीन वर्षों से काफी दुख झेला है. पूजा के समय हमारे पास पैसा नहीं होता था. नया मालिक आने के बाद चाय बागान अच्छे से चल रहा है. हम सभी चाय श्रमिक काफी खुश हैं.
केरन चाय बागान के प्रबंधक ने कहा कि तृणमूल चाय श्रमिक नेता एवं जलपाईगुड़ी जिला परिषद मेंटर अमरनाथ झा के साथ केरन चाय बागान में बोनस को लेकर सम्झौता हुआ है, जिससे हम सभी खूश हैं. चाय बागान कई वर्ष तक बंद था. इसलिए सभी 11 प्रतिशत बोनस दिये जाने पर राजी हो गये. प्रबंधक ने कहा कि चाय बागान के अस्पताल में चिकित्सक औषधि, एंबुलेंस सेवा, विद्यार्थीयों के लिए बस परिसेवा जैसे मुद्दों पर भी बात हुई है. इन सभी मांगों पर जल्द काम किया जायेगा. जलपाईगुड़ी जिला भाजपा उपाध्यक्ष मनोज भुजेल ने कहा कि जो समझौता हुआ है इससे हम खुश हैं.
जलपाईगुड़ी इंडियन टी प्लांटर्स एसोसिएशन (आइटीपीए) कार्यलय में हुई इस बैठक में तृणमूल चाय श्रमिक नेता एवं जलपाईगुड़ी जिला परिषद मेंटर अमरनाथ झा, चाय बागान यूनिट नेता हरिप्रसाद बड़ाईक, भाजपा श्रमिक नेता संतोष हाथी, जलपाईगुड़ी जिला भाजपा उपाध्यक्ष मनोज भुजेल, केरन भाजपा यूनिट सभापति अरुण बड़ाईक एवं अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें