26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धुंध के कारण स्वर्ण जयंती व जनशताब्दी रद्द

रांची : रेलवे ने धुंध के कारण झारखंड स्वर्ण जयंती व जनशताब्दी ट्रेन को एक माह से अधिक समय के लिए रद्द करने की घोषणा की है. ट्रेन संख्या 12873 (झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस) हटिया से आनंद विहार टर्मिनल 16 दिसंबर 2019 से 30 जनवरी 2020 तक रद्द रहेगी. यह ट्रेन तीन फरवरी से पुन: […]

रांची : रेलवे ने धुंध के कारण झारखंड स्वर्ण जयंती व जनशताब्दी ट्रेन को एक माह से अधिक समय के लिए रद्द करने की घोषणा की है. ट्रेन संख्या 12873 (झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस) हटिया से आनंद विहार टर्मिनल 16 दिसंबर 2019 से 30 जनवरी 2020 तक रद्द रहेगी.
यह ट्रेन तीन फरवरी से पुन: अपने निर्धारित समय व रूट पर चलेगी. ट्रेन संख्या 12874 (झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस) आनंदविहार टर्मिनल से हटिया 17 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक रद्द रहेगी. यह ट्रेन पुन: चार फरवरी 2020 से चलेगी. रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-12366) 20 व 27 दिसंबर के अलावा 3,10 17, 24 व 31 जनवरी 2020 को रद्द रहेगी. पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-12365) 20 व 27 दिसंबर के अलावा 3, 10, 17, 24 व 31 जनवरी 2020 को रद्द रहेगी. इस संबंध में सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि जिन यात्रियों ने पूर्व में टिकट का आरक्षण कराया है, उन्हें पूरा रिफंड मिल जायेगा.
परिवर्तित मार्ग से चलेगी रांची-अजमेर ट्रेन : अजमेर-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-18632) और रांची-अजमेर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-18631) अपने निर्धारित रूट इलाहाबाद, मिर्जापुर, वायसनगर, पं दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी, मंडुयाडीह, वाराणसी, पं दीनदयाल उपाध्याय मार्ग से 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक जायेगी और आयेगी.
21 स्टेशनों को इको फ्रेंडली बनायेगा रेलवे
दक्षिण-पूर्व रेलवे ने 21 स्टेशनों को इको फ्रेंडली स्टेशन बनाने के लिए चिह्नित किया है. दीघा और रांची को इको फ्रेंडली स्टेशन बनाने के लिए प्रथम फेज का काम शुरू भी हो गया है. सभी इको स्मार्ट स्टेशनों पर एफल्यूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (इटीपी) और सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाने का निर्णय लिया गया है. इससे स्टेशन पर ट्रेन की साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले पानी का दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा. एेसा प्लांट दीघा में लगाया जा चुका है और रांची स्टेशन में काम समाप्ति पर है. वहीं बोकारो स्टील सिटी, आद्रा, टाटानगर और हटिया स्टेशन में काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें