35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : सावना लकड़ा का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

रांची/नामकुम : पूर्व विधायक सावना लकड़ा का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव छोटा कव्वाली के मसना स्थल में किया गया. अंतिम संस्कार में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा क्षेत्र के लोग शामिल हुए. मंगलवार की शाम चार बजे पार्थिव शरीर उनके बरगांवा स्थित आवास लाया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने […]

रांची/नामकुम : पूर्व विधायक सावना लकड़ा का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव छोटा कव्वाली के मसना स्थल में किया गया. अंतिम संस्कार में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा क्षेत्र के लोग शामिल हुए. मंगलवार की शाम चार बजे पार्थिव शरीर उनके बरगांवा स्थित आवास लाया गया.

मौके पर उपस्थित लोगों ने नारे लगाये. शाम पांच बजे शवयात्रा उनके पैतृक आवास छोटा कव्वाली के लिए निकाली गयी. पैतृक आवास पर विधिपूर्वक अंतिम संस्कार के नियम करने के बाद गांव के मसना स्थल पर उन्हें दफनाया गया. अंतिम संस्कार में सुबोधकांत सहाय, राम कुमार पाहन, प्रदीप बलमुचु, एनोस एक्का, देवकुमार धान, केशव महतो कमलेश सहित अन्य लोग शामिल हुए.

पत्नी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था

गांव में सावना लकड़ा की पत्नी सीता लकड़ा समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. स्थानीय महिलाएं उन्हें ढांढस बंधा रही थी. परिजनों के अलावा वहां मौजूद लोगों की आंखें नम थी. वहीं मौत की सूचना मिलने पर मुंबई में कार्यरत उनका पोता प्रशांत लकड़ा मंगलवार की सुबह रांची पहुंचा. सीता लकड़ा ने सबसे पहले मिट्टी दी, जिसके बाद उपस्थित लोगों ने मिट्टी दी.

कांग्रेस भवन में दी गयी सावना को श्रद्धांजलि

कांग्रेस के पूर्व विधायक सावना लकड़ा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय लाया गया. यहां कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर अनादि ब्रह्म, रमा खलखो, डॉ वीपी शरण, राजीव रंजन प्रसाद, आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ विनोद सिंह, डॉ राजेश गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.

शिबू व हेमंत ने जताया शोक

सावना लकड़ा के निधन पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने शोक जताया है. नेताद्वय ने कहा कि स्व लकड़ा का राजनीतिक जीवन शोषितों एवं वंचितों के अधिकार की लड़ाई को ही समर्पित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें