27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन 2019 : विपक्षी एकता बनाने में जुटा झामुमो, छोटे दलों को भी बुलाया, 17 जनवरी को होगी बैठक

वामदल सहित बसपा-सपा को भी बुलाया रांची : झामुमो विपक्षी एकता बनाने में जुट गया है. झामुमो ने विपक्षी एकता का दायरा बढ़ाने के लिए छोटे दलों को भी साथ लेकर चलने की रणनीति बनायी है. 17 जनवरी को प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के आवास पर विपक्षी दल के नेता जुटेंगे. कांग्रेस, झाविमो, राजद […]

वामदल सहित बसपा-सपा को भी बुलाया
रांची : झामुमो विपक्षी एकता बनाने में जुट गया है. झामुमो ने विपक्षी एकता का दायरा बढ़ाने के लिए छोटे दलों को भी साथ लेकर चलने की रणनीति बनायी है. 17 जनवरी को प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के आवास पर विपक्षी दल के नेता जुटेंगे. कांग्रेस, झाविमो, राजद सहित बसपा, सपा और वामदलों को निमंत्रण दिया गया है. प्रतिपक्ष के नेता श्री सोरेन ने झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार से बात भी की है. पार्टी अध्यक्षों को लिखित पत्र भेज कर भी शामिल होने का आग्रह झामुमो की ओर से किया गया है.
सभी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ व्यापक गोलबंदी पर चर्चा करेंगे. छोटे दलों की जिन चुनिंदा सीटों पर पकड़ है, वहां उन्हें हिस्सेदारी दी जा सकती है़ हालांकि यूपीए खेमा में यह भी चर्चा है कि छोटे दलों को साथ लाने में कई सीटों पर पेंच भी फंस सकता है. लोकसभा चुनाव में भी कई छोटे दलों की दावेदारी हो सकती है. हजारीबाग में भाकपा और कोडरमा लोकसभा सीट में माले दावा ठोक सकता है. वहीं इन सीटों पर यूपीए के बड़े दलों की भी नजर लगी हुई है़
खरमास बाद दिल्ली में भी होगी यूपीए की बैठक : यूपीए के महत्वपूर्ण घटक दलों की बैठक दिल्ली में भी संभावित है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झामुमो द्वारा 17 जनवरी को बुलायी गयी बैठक के आसपास ही दिल्ली में भी बैठक होने की संभावना है. लोकसभा और विधानसभा को लेकर किसी तरह का तालमेल दिल्ली में ही सलटना तय है. दिल्ली में कांग्रेस के आला नेताओं के साथ प्रदेश के प्रमुख विपक्षी नेता बैठेंगे़
नये गठजोड़ की तलाश में आजसू और झाविमो में हो रही बात : रांची. आनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में राज्य की राजनीति में उलट-फेर हो सकता है़ आजसू पार्टी का एनडीए फोल्डर से इधर-उधर हो सकता है़
आनेवाले दिनों में आजसू पार्टी पाला बदल सकती है़ हाल के दिनों में झाविमो के साथ आजसू की नजदीकियां बढ़ी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से बात भी की है़ आजसू पार्टी झाविमो के साथ नये राजनीतिक गठजोड़ की तलाश कर रही है़ आजसू की रणनीति है कि झाविमो के साथ मिल कर एनडीए-यूपीए से अलग एक विकल्प तैयार किया जाये़ यूपीए खेमा में आजसू के लिए झामुमो बड़ी परेशानी है़ झामुमो के साथ आजसू शायद ही गठबंधन के लिए तैयार हो़
झामुमो की कोशिश है कि भाजपा के खिलाफ समान विचारधारा वाले दलों का मजबूत गठबंधन बने. पार्टी ने इसको ही देखते हुए सभी दलों की बैठक बुलायी है. सभी दलों की सहमति के बाद ही कुछ तय किया जायेगा. गठबंधन की दशा-दिशा तय करने में सभी की भूमिका है. हमारी कोशिश है कि एक बेहतर विकल्प राज्य में तैयार हो़
विनोद पांडेय, झामुमो प्रवक्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें