26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : दूसरे चरण में रांची, कोडरमा, खूंटी व हजारीबाग के लिए मतदान, सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक कर सकेंगे वोट

– दूसरे चरण में 8834 मतदान केंद्रों पर 65,87,028 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग रांची : झारखंड में दूसरे चरण (भारत निर्वाचन आयोग का पांचवां चरण) में 5-कोडरमा, 8-रांची, 11-खूंटी (एसटी) और 14-हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए 6 मई को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सारी […]

– दूसरे चरण में 8834 मतदान केंद्रों पर 65,87,028 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

रांची : झारखंड में दूसरे चरण (भारत निर्वाचन आयोग का पांचवां चरण) में 5-कोडरमा, 8-रांची, 11-खूंटी (एसटी) और 14-हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए 6 मई को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते दिनांक 5 मई को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन चार सीटों के लिए कुल 8834 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

इसमें 1312 मतदान केंद्र शहर और 7522 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं. इन मतदान केंद्रों पर कुल 65,87,028 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 34,42,266 पुरुष, 31,44,679 महिला और 83 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. इसके अलावा 1,09,025 नये मतदाता (18-19 साल के) पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. नये मतदाताओं में 63,801 पुरुष, 45,220 महिला और 4 थर्ड जेंडर के हैं. इन चारों सीट के लिए कुल 61 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

संवाददाता सम्मेलन में विनय कुमार चौबे, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, डॉ अमिताभ कौशल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और आशीष बत्रा, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) मौजूद थे.

5-कोडरमा में 14 प्रत्याशी, 2475 मतदान केंद्रों में 18,12,085 मतदाता डालेंगे वोट

5-कोडरमा लोकसभा सीट के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट के लिए कुल 2475 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें शहरी इलाके में 72 और ग्रामीण इलाके में 2403 मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केंद्रों पर कुल 18,12,085 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 9,58,523 पुरुष, 8,53,546 महिला 16 थर्ड जेंडर और 24,584 नये मतदाता (18-19 साल के) हैं.

8- रांची में 20 प्रत्याशी, 2376 मतदान केंद्रों पर 19,10,955 मतदाता डालेंगे वोट

8-रांची लोकसभा सीट के लिए 20 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट के लिए कुल 2376 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें शहरी इलाके में 967 और ग्रामीण इलाके में 1409 मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केंद्रों पर कुल 19,10,955 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 99,83,92 पुरुष, 91,25,10 महिला, 53 थर्ड जेंडर और 38,710 नये मतदाता (18-19 साल के) हैं.

11- खूंटी में 11 प्रत्याशी, 1705 मतदान केंद्रों पर 11,99,512 मतदाता डालेंगे वोट

11- खूंटी सीट के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट के लिए कुल 1705 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें शहरी इलाके में 83 और ग्रामीण इलाके में 1622 मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केंद्रों पर कुल 11,99,512 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 6,01,003 पुरुष, 5,98,507 महिला, 2 थर्ड जेंडर और 22,445 नये मतदाता (18-19 साल के) हैं.

14- हजारीबाग में 16 प्रत्याशी, 2278 मतदान केंद्रों पर 16,64,476 मतदाता डालेंगे वोट

14- हजारीबाग सीट के लिए 16 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट के लिए कुल 2278 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें शहरी इलाके में 190 औऱ ग्रामीण इलाके में 2088 मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केंद्रों पर कुल 16,64,476 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 8,84,348 पुरुष, 7,80,116 महिला, 12 थर्ड जेंडर और 23,286 नये मतदाता (18-19 साल के) हैं.

सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा मतदान का समय

शाम 4 बजे तक कतार में खड़े होनेवाले व्यक्ति को मतदान करने की अनुमति दी जायेगी. 6 मई को 5-कोडरमा, 8-रांची, 11- खूंटी (एसटी) औऱ 14-हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. इन लोकसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. एल खियांग्ते, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान की समाप्ति का समय शाम 4 बजे तक है.

लेकिन मतदान समाप्त होने के पहले जो मतदाता कतार में खड़े रहेंगे, उनको पीठासीन पदाधिकारी अपने हस्ताक्षर के साथ पर्ची देंगे और उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जायेगी. पीठासीन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई अतिरिक्‍त व्यक्ति मतदान के लिए निर्धारित अवधि के उपरांत कतार में खड़ा नहीं हो.

कर्मचारियों को मतदान के लिए देनी होगी छुट्टी

साथ ही, लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम की धारा 135-ख के तहत कोई व्यक्ति जो किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम अथवा किसी अन्य संस्थान में नियोजित है एवं लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए योग्य है, उसे मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया जायेगा.

अवकाश मंजूरी किये जाने की स्थिति में किसी ऐसे व्यक्ति की मजदूरी या वेतन से कोई कटौती नहीं की जायेगी. उक्त धारा किसी ऐसे कर्मी के लिए मान्य नहीं होगी, जिसकी अनुपस्थिति से उसके संस्थान में किसी तरह के नुकसान की संभावना उत्पन्न होती हो. अगर किसी नियोजक द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता हो उसके खिलाफ जुर्माना का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें