23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में 97 गैरसरकारी लोगों को बॉडीगार्ड मिले, सरकार को 14.11 करोड़ का नुकसान

गृह विभाग के आदेश का जिला प्रशासन ने किया उल्लंघन रांची : सरकारी खर्च पर रांची में एक-दो नहीं, बल्कि 97 गैर सरकारी लोगों को बॉडीगार्ड मिला हुआ है. मार्च 2009 से मार्च 2018 तक 11 बिल्डर, 26 व्यापारी, पांच संचार माध्यम से संबंधित व्यक्ति, 18 नेता, सात डॉक्टर, तीन स्कूल और कॉलेज के प्राचार्य […]

गृह विभाग के आदेश का जिला प्रशासन ने किया उल्लंघन
रांची : सरकारी खर्च पर रांची में एक-दो नहीं, बल्कि 97 गैर सरकारी लोगों को बॉडीगार्ड मिला हुआ है. मार्च 2009 से मार्च 2018 तक 11 बिल्डर, 26 व्यापारी, पांच संचार माध्यम से संबंधित व्यक्ति, 18 नेता, सात डॉक्टर, तीन स्कूल और कॉलेज के प्राचार्य और 27 अन्य व्यक्तियों को बाॅडीगार्ड मुहैया कराया गया. उक्त लोगों की सुरक्षा में 116 सिपाही और हवलदार की तैनाती की गयी है. इससे राज्य सरकार को 14.11 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. एजी ने वर्ष 2016 और 2017 के रांची एसएसपी के अभिलेखों की समीक्षा में यह गड़बड़ी पकड़ी है.
एजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रांची के उपायुक्त की अध्यक्षता में बनी जिला स्तरीय सुरक्षा समिति और एसएसपी के आदेश पर बॉडीगार्ड की प्रतिनियुक्ति की गयी.
इस संबंध में रांची उपायुक्त द्वारा सितंबर 2012 से जून 2013 में गृह सचिव और अन्य उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी थी, लेकिन तत्कालीन गृह सचिव द्वारा इनमें से किसी प्रतिनियुक्ति के जनहित में होने और इसके खर्च को राज्य सरकार द्वारा वहन किये जाने की सिफारिश नहीं की गयी. ऐसी स्थिति में बॉडीगार्ड पर होने वाले खर्च का वहन गैर सरकारी व्यक्तियों को खुद करना था.
जिला स्तरीय सुरक्षा समिति द्वारा सितंबर 2012 से जून 2013 के बीच और फरवरी 2015 में मंडल स्तरीय समिति द्वारा रांची एसएसपी को इस संबंध में आदेश दिया गया. लेकिन गैर सरकारी लोगों से बॉडीगार्ड पर होने वाले खर्च की वसूली को लेकर जवाबदेह एसएसपी के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
एजी के पत्र का विभाग ने नहीं दिया जवाब
बॉडीगार्ड के तौर पर प्रतिनियुक्त 116 पुलिसकर्मियों के वेतन और दैनिक भत्तों पर मार्च 2009 से अक्तूबर 2017 की अवधि के लिए 14.11 करोड़ सरकारी राशि खर्च होने का अनुमान है. साथ ही कहा गया कि उक्त राशि गृह विभाग को प्राप्त होनी चाहिए थी, जो नहीं हुई. एजी ने कहा है कि जुलाई 2017, सितंबर 2017 और फरवरी 2018 के बीच मामले लेकर गृह विभाग को पत्र भेजा गया था, लेकिन विभाग की ओर से जून 2018 तक कोई जवाब नहीं दिया गया.
किनको कब से मिला है बॉडीगार्ड
– डॉ एसपी नारायण : एक आरक्षी, तीन मई 2009
– डॉ केके सिन्हा : दो हवलदार, 16 नवंबर 1999
– मंजूर अंसारी : तत्कालीन अपोलो अस्पताल के अध्यक्ष, 08 मार्च 2011
– डॉ एसएन यादव : दो आरक्षी, 26 सितंबर 2012
– राजकुमार अग्रवाल : निदेशक आर्किड अस्पताल, एक आरक्षी, 15 दिसंबर 2014
– सिद्धांत जैन : निदेशक आर्किड अस्पताल, एक हवलदार, 15 सितंबर 2014
– डॉ सरोज राय : एक आरक्षी, 03 मार्च 2014
– डॉ जेड होदा झा : एक आरक्षी, 07 अगस्त 2014
– डॉ विनीता प्रसाद : एक आरक्षी, 07 अगस्त 2014
– प्रदीप वर्मा : सरला बिरला स्कूल, 28 मार्च 2015
– अखिलेश कुमार पांडेय : एक आरक्षी, 08 दिसंबर 2015
– राम सिंह : डीपीएस स्कूल के प्राचार्य, 11 दिसंबर 2015 से
– अरूप चटर्जी : न्यूज 11 के डायरेक्टर, एक आरक्षी 21 अप्रैल 2011 व एक आरक्षी 20 जुलाई 2011 से
– सुनील चौधरी : डायरेक्टर, कशिश न्यूज, एक आरक्षी, 22 अगस्त 2009
– बैद्यनाथ मिश्र : निदेशक, सन्मार्ग, एक आरक्षी, 14 फरवरी 2012
– प्रेम शंकर : निदेशक, सन्मार्ग, एक आरक्षी, 24 अक्तूबर 2009
– विकास धानुका : बिल्डर, एक आरक्षी 15 मार्च 2009
– विजय धानुका : बिल्डर, 09 दिसंबर 2009
– श्रवण जैन : बिल्डर, एक आरक्षी, 06 जनवरी 2015 से
– अमर बंसल, पंचवटी प्लाजा, दो आरक्षी, 26 सितंबर 2011 व 12 अक्तूबर 2011
– रंजन कुमार : प्रबंधक, हॉट लिप्स, एक आरक्षी, 22 जून 2012
– लाल रंजन नाथ शाहदेव : व्यवसायी, एक आरक्षी, 28 दिसंबर 2013
– छवि विरमानी : 07 सितंबर 2011
– एसएम अलकामा कादरी, डोरंडा : दो अंगरक्षक, हवलदार 26 मई 2012 से व आरक्षी 22 जून 2017 से
– रण विजय प्रधान, उद्योगपति : एक आरक्षी, 13 दिसंबर 2012
– सोनू अग्रवाल : व्यवसायी, दो अंगरक्षक, 24 दिसंबर 2014
– कृपा शंकर सिंह : भाजपा नेता, दो अंगरक्षक, 01 अगस्त व 29 दिसंबर 2012
– पंचम सिंह : बिल्डर, एक हवलदार, 27 मई 2009
– परमा सिंह : आरआरडीए अध्यक्ष, दो आरक्षी, 02 जनवरी 2012
– विनय सिंह : नेक्सजेन, एक आरक्षी 16 फरवरी 2012
– भीम सिंह मुंडा : अध्यक्ष निलय एजुकेशन, एक आरक्षी, 03 मार्च 2015
– प्रणव कुमार सिंह : क्लासिक कोल, एक अंगरक्षक, 18 मार्च 2015
– रंजन कुमार : आरके कंस्ट्रक्शन, एक आरक्षी, 10 मई 2012
– दीपक रुंगटा : उद्योगपति, एक आरक्षी, 28 अगस्त 2013
– सुदेश केडिया : कोयला व्यवसायी, एक हवलदार, 18 अप्रैल 2015
– विनोद कुमार जायसवाल : प्रबंधक निदेशक, मेसर्स विनोद कंस्ट्रक्शन, एक आरक्षी 07 अगस्त 2015
– रंजन सिंह : बिल्डर, एक आरक्षी, 04 अगस्त 2009
– संजय कुमार सारडा : सनराइज फार्मा, एक आरक्षी, 15 अगस्त 2015
– तिलक आजमानी : व्यवसायी, एक आरक्षी, 11 फरवरी 2015
– आनंद जैन, बरियातू : एक आरक्षी, 26 अगस्त 2015
– विनोद कुमार : बिल्डर, एक आरक्षी, 29 जुलाई 2017
– राजेश श्रीवास्तव : बिल्डर, एक आरक्षी, 07 सितंबर 2015
– अनूप चावला : व्यवसायी, एक आरक्षी व एक हवलदार 13 जुलाई 2015
– विष्णु अग्रवाल : व्यवसायी, एक आरक्षी 27 दिसंबर 2015 और एक हवलदार 26 सितंबर 2017
– निरंजन शर्मा : राजस्थान कलेवालय, एक आरक्षी, 20 जनवरी 2016
– रोहित अग्रवाल : व्यवसायी, एक आरक्षी, 12 जून 2017
– मेसर्स एक्सल वेंचर कंस्ट्रक्शन : एक आरक्षी, 16 सितंबर 2015
– प्रकाश साहु : ट्रांसपोर्टर, एक आरक्षी, 13 सितंबर 2015
– मृणाल सिंह : बिल्डर, एक आरक्षी, 04 सितंबर 2015
– सुनील कुमार सिंह : दिव्याणी मोटर, एक आरक्षी 16 जुलाई 2015
– आरके सेम्सन : एक आरक्षी, 06 मार्च 2015
– रतन तिर्की : नेता, दो अारक्षी, 14 जून 2014 और 15 जून 2016
– ऋषिकेश राय : बिल्डर, दो आरक्षी, 15 जून 2012
– विकास कुमार अग्रवाल : दो आरक्षी, 24 मार्च 2010 और 28 मार्च 2010
– दीपक कुमार भरथोरिया : नेता, एक आरक्षी, 09 अगस्त 2016
– तापस मल्लिक : पूर्व सीएम सलाहकार, एक आरक्षी, 16 जनवरी 2013
– सुंदरी तिर्की : जिप की पूर्व अध्यक्ष, एक आरक्षी 10 मई 2011
– अभिषेक झा : व्यवसायी, एक अंगरक्षक 09 जुलाई 2014 और एक आरक्षी 04 जून 2015 से
– दीपक कुमार सिन्हा : भाजपा नेता, एक आरक्षी, 22 अक्तूबर 2015
– प्रिंस कुमार श्रीवास्तव : एक आरक्षी, 09 नवंबर 2015
– साबी देवी : तिलेश्वर साहू की पत्नी, एक आरक्षी, तीन दिसंबर 2015
– अरुण साहू : तिलेश्वर साहू का बेटा, दो अंगरक्षक, 06 अप्रैल 2015 व 09 दिसंबर 2015
– सीमा शर्मा : भाजपा नेता, एक अंगरक्षक, 07 जनवरी 2015
– बसंत सोरेन : शिबू सोरेन के पुत्र, एक आरक्षी, 10 जनवरी 2013
– अजय नाथ शाहदेव : कांग्रेस नेता, एक आरक्षी, 25 अप्रैल 2009
– बुधवा उरांव : धावक व झामुमो नेता, एक आरक्षी, 23 जुलाई 2015
– लव भाटिया : पंजाब स्वीट्स, एक आरक्षी, 14 जून 2014
– सुनील कुमार तिवारी : पूर्व सीएम बाबूलाल के सलाहकार, दो अंगरक्षक, 05 सितंबर 2009 व 12 जून 2012
– राजेंद्र प्रसाद साहू : सदान विकास पार्टी के अध्यक्ष, एक आरक्षी, 22 अगस्त 2016
– समरेंद्र कुमार : अभियंता, दो अारक्षी, 28 दिसंबर 2015
– मंजू केरकेट्टा : एक आरक्षी, 07 फरवरी 2016
– दीपिका साहु, पुंदाग : दो आरक्षी, 04 सितंबर 2016
– मनोज कुमार गुप्ता : एनआइबीएम, एक अंगरक्षक, 17 सितंबर 2016
– सरयू साहु : एक अंगरक्षक, 15 सितंबर 2016
– फूलचंद तिर्की : केंद्रीय सरना समिति, एक अंगरक्षक, 17 अक्तूबर 2016
– सीमा साहू, पुंदाग : एक आरक्षी, 27 अक्तूबर 2016
– राजेश कुमार सिंह : लालपुर : एक आरक्षी, 29 अक्तूबर 2016
– ओम प्रकाश सिंह : विनायक अस्पताल, एक आरक्षी, 20 नवंबर 2012
– आशीष भाटिया : पंजाब स्वीट्स, एक आरक्षी, 20 नवंबर 2016
– कुश भाटिया : पंजाब स्वीट्स, एक आरक्षी 20 नवंबर 2016
– गोपाल शरण सिंह : एक अारक्षी, 15 सितंबर 2016
– पंडित ललित नारायण ओझा : एक आरक्षी, 19 मार्च 2017
– विकास कुमार पांडेय : एक आरक्षी 04 अप्रैल 2017
– हेमंत दास : भाजपा नेता, एक आरक्षी, 29 मार्च 2017
– महेश महतो : एक आरक्षी, 04 अप्रैल 2017
– डॉ अमित प्रकाश : एक अारक्षी : 16 जून 2017
– बबलू मुंडा : सरना समिति, 12 मई 2017
– एएन ओझा : प्राचार्य, मारवाड़ी कॉलेज, एक अंगरक्षक, 02 मई 2017
– मुस्तफा अंसारी : एक आरक्षी , 18 जुलाई 2017
– मनोज कुमार साहु : एक आरक्षी, 22 अगस्त 2017
– राणा प्रताप सिंह : एक आरक्षी, 30 अगस्त 2017
– राजन सिंह राजा : कोल यूनियन नेता, एक आरक्षी, 16 सितंबर 2017
– हाजी अरशद : मुहर्रम कमेटी, एक आरक्षी, 19 सितंबर 2017
– मदन सिंह : एक आरक्षी, 28 सितंबर 2017
– पास्कल उरांव : मुखिया, 07 अक्तूबर 2017

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें