26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

CM रघुवर दास ने 24 महिला किसानों के पहले दल को इस्राइल के लिए किया विदा

– जब इस्रायल जाएं तो बच्चों की तरह जिज्ञासु बनकर घूमें : रघुवर दास रांची : महिला किसानों का उत्साह और जोश को देखकर मैं काफी उत्साहित हूं. हमारी बहनें इतनी उत्साहित हैं, उसे देखकर कह सकता हूं कि झारखंड को आने वाले समय में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. झारखंड में अगर […]

– जब इस्रायल जाएं तो बच्चों की तरह जिज्ञासु बनकर घूमें : रघुवर दास

रांची : महिला किसानों का उत्साह और जोश को देखकर मैं काफी उत्साहित हूं. हमारी बहनें इतनी उत्साहित हैं, उसे देखकर कह सकता हूं कि झारखंड को आने वाले समय में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. झारखंड में अगर हम देखें तो हमारी दीदियां हर काम में आगे हैं. चाहे खेती हो, उद्योग हो, पशुपालन हो या बागवानी हर काम हमारी झारखंड की महिलाएं कर रही हैं. इसे देखते हुए उन्नत कृषि की जानकारी के लिए महिला कृषकों को इजरायल भेजने का फैसला किया गया.

पहले चरण में 24 महिलाएं जा रही हैं. उन्नत कृषि की तकनीक सीखकर वे अपने क्षेत्र में किसानों को नयी तकनीक के बारे में जानकारी देंगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. वे खेती की उच्च तकनीक सीखने इजराइल जा रही महिला कृषकों को रवाना करने से पूर्व उनसे बातचीत कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये साफ मानना है कि अगर हमें देश को आगे बढ़ाना है तो महिलाओं को आगे बढ़ाना होगा. झारखंड के सभी किसान भाई-बहनों की मेहनत का ही नतीजा है कि जहां हमारी सरकार बनने के पहले कृषि विकास दर -4.5 प्रतिशत थी, आप लोग ने मेहनत करके 4 वर्ष के अंदर झारखंड का कृषि विकास दर 14 प्रतिशत से ज्यादा कर दिया. 4 वर्ष में जो लंबी छलांग आपने लगायी है वो देश के अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत है. अगर हम उन्नत तकनीक का उपयोग करें तो हमारी आय दोगुनी नहीं चौगुनी होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिंदगी में लक्ष्य हमेशा बड़ा रखना चाहिए. आप जब इजरायल जाएं तो बच्चों की तरह जिज्ञासु बनकर घूमें. मन में जो भी प्रश्न आये, वहां जरूर पूछें. कोऑपरेटिव फार्मिंग के बारे में अच्छे से समझें. झारखंड में हमें इसे बढ़ावा देना है. यह भी सीखें कि वहां ड्रीप इरिगेशन के माध्यम से कैसे खेती होती है. सूक्ष्म सिंचाई योजना से आज इजरायल कैसे हरा-भरा देश हो गया है. कैसे एक रेगिस्तानी देश टपक योजना से आज पूरी दुनिया को सब्जी खिला रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने संथाल परगना के कार्यक्रम में घोषणा की थी कि हमारी बहनों को इस बार इजरायल भेजेंगे. क्योंकि, वो पुरूषों से कम नहीं है. देश-दुनिया में जब भी महिलाओं को मौका मिला चाहे वो खेल हो, एग्रीकल्चर हो, पढ़ाई हो तो वो पुरुषों से कभी कम नहीं आंकी गयी हैं. हमें अपनी बहनों की क्षमता को आगे लाना है. इजरायल भेजने का उद्देश्य यही है कि दुनिया में जैविक खेती की मांग बहुत है. हमें जैविक खेती की तरफ फोकस करना है. आप सीखिए और अपने जिलों में लीडर बनिए. आप जितना भी सब्जी उगाओगे सब दुनिया के दूसरे देशों में चला जायेगा। आप बाजार की चिंता मत करिए उसका इंतजाम सरकार करेगी.

पूरा गांव महिला किसानों को छोड़ने बस स्टैंड तक आया

बैठक में महिलाओं ने इजराइल भेजने के लिए मुख्यमंत्री को विशेष तौर पर धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे न केवल उन्हें नयी तकनीक के बारे में जानकारी मिलेगी, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. अधिकतर महिलाएं इससे पहले अपने गांव से बाहर निकलकर रांची भी नहीं आयी थीं. उनके लिए महिलाओं ने बताया कि किस प्रकार इजराइल जाने के लिए उन्होंने उत्साह के साथ अपना पासपोर्ट बनवाया. गांव और परिवार के लोग काफी आश्चर्यचकित थे. वे लोग रांची के लिए रवाना हो रही थीं, तो पूरा गांव उन्हें छोड़ने बस स्टैंड तक आया था.

कृषि सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि इससे पहले 54 पुरुष किसानों को इजरायल भेजकर प्रशिक्षित किया जा चुका है, जो अपने क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों को नयी तकनीक के बारे में बता रहे हैं. अभी महिलाओं का जो प्रतिनिधिमंडल जा रहा है इसमें कोई भी पुरुष नहीं है. साथ जा रही अधिकारी भी महिलाएं ही हैं. बैठक के दौरान कृषि मंत्री रणधीर सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें