26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीएम के आगमन से विश्वविद्यालय को मूर्त रूप मिलने की है उम्मीद

स्वागतम . समीक्षा यात्रा के तहत सीएम आज पहुंचेंगे पूर्णिया के हांसी बेगमपुर कार्यों में प्रगति होने के बावजूद अब तक विश्वविद्यालय नहीं ले सका है मूर्त रूप लोगों को है विश्वविद्यालय आरंभ होने का इंतजार ऐसी चर्चा है कि बकरी पालन केंद्र की जमीन पर विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. इसके अलावा कृषि फार्म और […]

स्वागतम . समीक्षा यात्रा के तहत सीएम आज पहुंचेंगे पूर्णिया के हांसी बेगमपुर

कार्यों में प्रगति होने के बावजूद अब तक विश्वविद्यालय नहीं ले सका है मूर्त रूप
लोगों को है विश्वविद्यालय आरंभ होने का इंतजार
ऐसी चर्चा है कि बकरी पालन केंद्र की जमीन पर विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. इसके अलावा कृषि फार्म और पुराने हवाई अड्डे की जमीन पर भी स्थायी विश्वविद्यालय के निर्माण के कयास लगते रहें हैं. राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय के लिए न्यूनतम 50 एकड़ भूमि की आवश्यकता बतायी है. सरकार के इस आदेश के बाद सीमांचल के लोगों में थोड़ी उम्मीदें तो जगी है, लेकिन इस दिशा में अच्छी प्रगति नहीं है. यह तय माना जा रहा है कि पूर्णिया कॉलेज में अस्थायी विश्वविद्यालय आरंभ होगा और इसकी तैयारी भी चल रही है. विश्वविद्यालय निर्माण संघर्ष मोरचा के संयोजक डा इश्तियाक अहमद कहते हैं कि ‘ सीमांचल के लोगों को बड़ी उम्मीद है, अब विश्वविद्यालय आरंभ होने में विलंब नहीं होना चाहिए.’
गुरुवार को हो सकता है पूर्णिया कॉलेज का निरीक्षण
अस्थायी रूप से विश्वविद्यालय आरंभ कराने की दिशा में कवायद को मूर्तरूप देने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन राज्य सरकार द्वारा पूर्व में ही किया जा चुका है. इसमें शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो खालिद मिर्जा के अलावा भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और विश्वविद्यालय अभियंता शामिल हैं. बताया जाता है कि यह टीम गुरुवार को अस्थायी विश्वविद्यालय स्थल पूर्णिया कॉलेज के साथ-साथ विश्वविद्यालय के लिए जमीन का भी निरीक्षण करेंगी. टीम अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रतिकुलपति के चयन की प्रक्रिया भी जारी है. कयास लगाये जा रहे हैं कि सत्र 2018-19 में विश्वविद्यालय कार्य करना आरंभ कर देगा.
पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पूर्णिया जिला के दौरे पर होंगे. वे जलालगढ़ प्रखंड के हांसी बेगमपुर पहुंच रहे हैं. वहां वे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. अब जब मुख्यमंत्री पूर्णिया के दौरे पर हैं, तो सबों की निगाहें पूर्णिया में स्थापित होने वाले विश्वविद्यालय पर भी है. दरअसल, इसकी वजह यह है कि जब भी मुख्यमंत्री पूर्णिया के दौरे पर रहें हैं तो विश्वविद्यालय के मामले में कुछ न कुछ प्रगति अवश्य हुई है. यह भी सच है कि हाल के दिनों में विश्वविद्यालय की स्थापना की दिशा में कई महत्वपूर्ण पड़ाव भी पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज भी विश्वविद्यालय मूर्त रूप ग्रहण नहीं कर सका है.
मुख्यमंत्री के हाल के मुंगेर दौरे के क्रम में भी मुंगेर विश्वविद्यालय को लेकर समीक्षा बैठक में उन्होंने कई निर्देश दिये थे. पूर्णिया में समीक्षा बैठक की अबतक कोई योजना नहीं है. लिहाजा लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंच से ही विश्वविद्यालय के आरंभ होने की घोषणा कर दें. लोग चाहते हैं कि हांसी बेगमपुर में विकास की समीक्षा के साथ-साथ विश्वविद्यालय के प्रगति की भी समीक्षा हो जाए.
13 जून को घोषणा, 30 जुलाई को मिली है कैबिनेट की मंजूरी. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 जून 2016 को पूर्णिया में सांसद और विधायक की बैठक में पूर्णिया को विश्वविद्यालय की सौगात दिया था. 30 जुलाई 2016 को कैबिनेट की विशेष बैठक में जब विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम 2016 को मंजूरी दे दी गयी तो पूर्णिया विश्वविद्यालय के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया. कैबिनेट ने अपने फैसले में कहा कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कॉलेज जो पूर्णिया जिला में अवस्थित हैं, उसे नये विश्वविद्यालय पूर्णिया में समायोजित किया जायेगा. गत वर्ष मानसून सत्र में विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम को पेश किया गया और उसे पारित भी करा लिया गया. विधान मंडल से पास होने के बाद संशोधन अधिनियम को स्वीकृति के लिए कुलाधिपति सह राज्यपाल के पास भेजा गया. 14 अगस्त 2016 को कुलाधिपति सह राज्यपाल ने इस संशोधन अधिनियम को अपनी स्वीकृति की मुहर लगा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें