26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

संपतचक प्रखंड में पिछले सात दिनों से आरटीपीएस सेवा ठप

फुलवारीशरीफ. संपतचक प्रखंड में पिछले सात दिनों से आरटीपीएस सेवा ठप पड़ी है. प्रखंड में जाति, आवासीय, आय, ओबीसी, पेंशन सहित अन्य प्रमाण पत्र नहीं बनाये जा रहे हैं. एक तरफ राज्य सरकार आम नागरिकों को तत्काल सेवा के तहत दो दिनों में प्रमाणपत्र बना कर निर्गत करने का दावा करती है. वहीं दूसरी ओर […]

फुलवारीशरीफ. संपतचक प्रखंड में पिछले सात दिनों से आरटीपीएस सेवा ठप पड़ी है. प्रखंड में जाति, आवासीय, आय, ओबीसी, पेंशन सहित अन्य प्रमाण पत्र नहीं बनाये जा रहे हैं. एक तरफ राज्य सरकार आम नागरिकों को तत्काल सेवा के तहत दो दिनों में प्रमाणपत्र बना कर निर्गत करने का दावा करती है.
वहीं दूसरी ओर राजधानी से सटे संपतचक प्रखंड में पिछले सात दिनों से किसी भी आवेदक का प्रमाणपत्र निर्गत नहीं किया गया है. प्रमाणपत्र बनवाने वाले लोगों की शिकायत है की संपतचक की प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रेरणा सिंह पिछले सात दिनों से कोई भी प्रमाणपत्र का कार्य निष्पादित नहीं किया है.
इससे लोग परेशान हैं. लोग प्रतिदिन अपने-अपने कार्यों के लिए ब्लॉक का चक्कर काट रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रखंड कार्यालय में 500 से अधिक जाति, आवासीय व आय प्रमाणपत्र के मामले लंबित पड़े हुए हैं. इसके कारण बहुत सारे छात्र-छात्राएं अपना कोई भी जरूरी कार्य नहीं कर पा रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आम लोगों द्वारा इस गंभीर समस्या के लिए वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गयी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
तारणपुर-कंडाप पंचायत निवासी राजीव रंजन कुमार सिंह उर्फ पिंकू ने बताया की प्रखंड में पांच दिनों से अपना आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिये चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हर दिन मुझे अगले दिन मिल जायेगा कह कर टाल दिया जाता है. मुझे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाणपत्र बनवाना है. इसलिए उसमें आय प्रमाणपत्र बनवाना जरूरी है. संपतचक प्रखंड के उप प्रमुख रंजीत कुमार टप्पू ने बताया की समस्या के समाधान के लिए डीएम से गुहार लगायी गयी है.
श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल का मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें