35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना : शनिवार तक खरीदें स्मार्ट क्लास के सामान

बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल में हुई समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देश पटना जिले के 85 स्कूल स्मार्ट क्लास के लिए नहीं खरीद पाये सामान पदाधिकारी नीरज कुमार ने की बैठक की अध्यक्षता पटना : बिहार उन्नयन कार्यक्रम के तहत अब तक पटना जिले के 85 स्कूल स्मार्ट क्लास के लिए सामान नहीं खरीद पाये […]

बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल में हुई समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देश
पटना जिले के 85 स्कूल स्मार्ट क्लास के लिए नहीं खरीद पाये सामान
पदाधिकारी नीरज कुमार ने की बैठक की अध्यक्षता
पटना : बिहार उन्नयन कार्यक्रम के तहत अब तक पटना जिले के 85 स्कूल स्मार्ट क्लास के लिए सामान नहीं खरीद पाये हैं. उन्नयन कार्यक्रम को जल्द चालू करने के लिए गुरुवार को बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल में समीक्षा बैठक आयोजित हुई. समीक्षा बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार ने की.
बैठक में 100 स्कूलों के प्राचार्यों को बुलाया गया था. इसमें कई लोगों ने स्मार्ट क्लास के लिए सामान खरीद लिया था. कई लोग इसे इंस्टॉल नहीं करवा पाये थे. बैठक में कई स्कूलों के प्राचार्य को फटकार भी लगी और शनिवार तक सामान खरीदने का दिशा-निर्देश दिया गया है. इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार के साथ टेक्निकल टीम भी मौजूद थी.
गौरतलब है कि बिहार उन्नयन कार्यक्रम के तहत 2019-20 में पटना के 233 स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू करने के लिए प्रत्येक स्कूल को 90 हजार रुपये उपलब्ध करवाये गये हैं. इनसे 55 इंच की एलइडी स्क्रीन, इनवर्टर, बैटरी, साउंड और दो पेन ड्राइव खरीदने को कहा गया था.
इसके साथ इंटरनेट की व्यवस्था भी मुहैया कराया जा रही है. नीरज कुमार ने कहा कि 148 स्कूलों ने सामान की खरीदारी कर ली है. बाकी के बचे स्कूलों को शनिवार तक सामान खरीदने के लिए वक्त दिया गया है. शनिवार तक सामान नहीं खरीदने वाले प्राचार्य पर कार्रवाई की जायेगी. इसकी मॉनिटरिंग लगातार जारी रहेगी.
पटना के 18 अल्पसंख्यक स्कूल भी होंगे स्मार्ट
पटना : जिले के अब 18 अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में बिहार उन्नयन योजना की शुरुआत होगी. इसके साथ बिहार के अन्य जिलों के 72 अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में इस योजना का लाभ मिलेगा.
इन स्कूलों को भी 31 अगस्त तक स्मार्ट क्लास की सुविधाएं उपलब्ध करा दी जायेगी. इसके साथ इन सभी स्कूलों के चार-चार शिक्षकों का प्रशिक्षण भी 31 अगस्त तक पूरा कर लेना है. यह योजना की शुरुआत पांच सितंबर को होनी है. इसके लिए चयनित स्कूलों में 90 हजार रुपये भेजे जे रहे हैं.सभी अल्पसंख्यक विद्यालय को राशि मिलने के 24 घंटों के अंदर मांग पत्र राज्य कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने का आदेश जारी हुआ है.
पटना के ये अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय हैं शामिल : सर उर्दू गर्ल्स स्कूल पटना सिटी, जाकिर हुसैन हाइ स्कूल सुल्तानगंज, कार्मेल उच्च विद्यालय बेली रोड, रवींद्र वावि राजेंद्रनगर, आर्य कन्या उच्च विद्यालय नया टोला, अयूव उर्दू गर्ल्स स्कूल लालबाग, मिल्लत उर्दू गर्ल्स स्कूल फुलवारीशरीफ, दयानंद कन्या विद्यालय मीठापुर, गुरु गोविंद सिंह हाइ स्कूल पटना सिटी, एमएम हाइ स्कूल पटना सिटी, संत एमजी हाइ स्कूल बोरिंग रोड, डीएवी हाइ स्कूल दानापुर, संत जोसेफ कान्वेंट हाइ स्कूल बाढ़, संत जेवियर हाइ स्कूल पटना, दयानंद विद्यालय मीठापुर, पटना मुस्लिम हाइ स्कूल, गुरु गोविंद बालिका विद्यालय पटना सिटी, राममोहन राय सेमिनरी स्कूल पटना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें