35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPTA‍@75 : लोकगीत और लोकनृत्य से बिहार के कलाकारों ने बिखेरी अपनी संस्कृति की छटा, देखें वीडियो

पटना : इप्टा के प्लैटिनम जुबली समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश के विभिन्न इलाकों से आये कलाकारों ने लोकनृत्य और लोकगीत प्रस्तुत कर ना सिर्फ अपने राज्यों की छटा बिखेरी, वरन् दूसरे राज्यों से आये कलाकारों और उपस्थित दर्शकों को भी अपनी संस्कृति से रूबरू कराया. भारतीय जननाट्य संघ इप्टा की ओर से आयोजित […]

पटना : इप्टा के प्लैटिनम जुबली समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश के विभिन्न इलाकों से आये कलाकारों ने लोकनृत्य और लोकगीत प्रस्तुत कर ना सिर्फ अपने राज्यों की छटा बिखेरी, वरन् दूसरे राज्यों से आये कलाकारों और उपस्थित दर्शकों को भी अपनी संस्कृति से रूबरू कराया. भारतीय जननाट्य संघ इप्टा की ओर से आयोजित प्लैटिनम जुबली समारोह के दौरान भारतीय नृत्यकला मंदिर के मुक्ताकाश मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित कला प्रेमी दर्शकों की तालियां कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति की हौसला अफजाई कर रही थीं.

विभिन्न राज्यों की लोकसंस्कृतियों को कलाकारों ने मंच पर किया जीवंत

भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश मंच पर विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति से इप्टा के प्लैटिनम जुबली समारोह का तीसरा दिन सराबोर रहा. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार के भोजपुर जिले से आये आरा इप्टा के कलाकारों ने की. पूर्वी धून के जनक महेंद्र मिश्र के गीत ‘ऊंगली में डसले बिया नगिनिया रे ननदी…’ के बोल फूटते ही पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का स्वागत कर हौसला अफजाई की. वहीं, भोजपुरी गीत ‘समाजवाद बबुआ धीरे-धीरे आई…’ पर दर्शक झूम उठे.

यह भी पढ़ें :IPTA‍@75 : नुक्कड़ नाटकों के जरिये सामाजिक विसंगतियों पर प्रहार कर कलाकारों ने खूब बटोरी तालियां, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें :IPTA‍@75 : हम विचारों की लड़ाई हार गये तो राजनीतिक जंग भी हार जायेंगे : गौहर रजा

भागलपुर से आये इप्टा के कलाकारों ने लोक नृत्य झिझिया ‘तोहरे भरोसे ब्रह्म बाबा…’ और ‘जट-जटिन’ पेश कर लोकनृत्य की छटा बिखेर कर खूब तालियां बटोरी. सीवान से आये कलाकारों ने सूफी संगीत की उम्दा प्रस्तुति से परिसर को गीतों से सराबोर कर दिया. कलाकारों ने ‘आदमी की पेट में जब जाती है रोटियां, मजे से फूली नहीं समाती हैं रोटियां…’ पेश कर दर्शकों को खूब आनंदित किया. वहीं,वैज्ञानिक, उर्दू के लेखक, शायर, सामाजिक कार्यकर्ता और डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म मेकर गौहर रजा ने अपनी कविता से दर्शकों को आंदोलित किया. कार्यक्रम के दौरान बिहार के विभिन्न इलाकों से आये इप्टा के कलाकारों ने सामूहिक प्रस्तुति भी दी.

यह भी पढ़ें : शहाबुद्दीन की उम्रकैद की सजा बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरायी अपील, पूछा- चंदा बाबू के तीसरे बेटे को क्यों मारा?

यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर को पंजाब के पटियाला जेल भेजने का दिया आदेश, मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने पर कोर्ट नाराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें