26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार उपचुनाव: अररिया से सात, जहानाबाद से 10 व भभुआ से 17 उम्मीदवार मैदान में, 23 तक नाम वापसी

पटना : लोकसभा की अररिया तथा विधानसभा की जहानाबाद व भभुआ सीटों पर उप चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गयी. नामांकन समाप्ति के बाद अररिया से सात, जहानाबाद से 10 और भभुआ से 17 उम्मीदवार मैदान में डट गये हैं. बुधवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी, जबकि 23 तक […]

पटना : लोकसभा की अररिया तथा विधानसभा की जहानाबाद व भभुआ सीटों पर उप चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गयी. नामांकन समाप्ति के बाद अररिया से सात, जहानाबाद से 10 और भभुआ से 17 उम्मीदवार मैदान में डट गये हैं. बुधवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी, जबकि 23 तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिये जायेंगे.
अंतिम दिन भभुआ से 13 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा : नामांकन के अंतिम दिन भभुआ विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें भाजपा की रिंकी रानी पांडेय, कांग्रेस के शंभू सिंहपटेल, बहुजन मुक्ति पार्टी की
संप्रभावती देवी, भारतीय मोमिन फ्रंट के सलीम अंसारी के अलावा निर्दलीय जगमोहन पाल, कमलेश आजाद, रामदुलार चौधरी, उज्जवल कुमार चौबे, धर्मेंद्र सिंह, विजयंता देवी, शमीम राइन, संतोष कुमार सिंह व ओमप्रकाश सिंह शामिल रहे. मंगलवार को जहानाबाद से नामांकन करने वाले चार उम्मीदवारों में जदयू के अभिराम शर्मा, शिवसेना की अर्चना मिश्रा, निर्दलीय मो सुल्तान अहमद व मिथिलेश कुमार सिंह, जबकि अररिया के चार उम्मीदवार जनाधिकार पार्टी के प्रिंस विक्टर, भाजपा के प्रदीप कुमार
सिंह, समाजवादी फारवर्ड ब्लॉक के सुदामा सिंह व निर्दलीय महेश्वर ऋषि शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें