22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्शे नहीं जायेंगे गरीबों का हक मारनेवाले

िनर्देश . आसनदीपा, कोलाजोड़ा व गोसाईंपुर मौजा के रैयतों के बीच बंटी मुआवजा राशि, डीसी ने कहा योजनाओं में नहीं चलेगी बिचौलिया प्रथा पाकुड़ : शहरकोल पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर में बुधवार को डीसी दिलीप कुमार झा की ओर से आसनडीपा, कोलाजोड़ा व गोसाईंपुर मौजा के दर्जनों जमीन रैयतों के बीच मुआवजा राशि […]

िनर्देश . आसनदीपा, कोलाजोड़ा व गोसाईंपुर मौजा के रैयतों के बीच बंटी मुआवजा राशि, डीसी ने कहा

योजनाओं में नहीं चलेगी बिचौलिया प्रथा
पाकुड़ : शहरकोल पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर में बुधवार को डीसी दिलीप कुमार झा की ओर से आसनडीपा, कोलाजोड़ा व गोसाईंपुर मौजा के दर्जनों जमीन रैयतों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया गया. इस दौरान डीसी ने मौजूद ग्रामीणों से कहा कि गरीब का हक मारने वाले दलाल, बिचौलिया व पदाधिकारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी ग्रामीण से अगर बिचौलिया व दलाल की ओर से किसी भी काम के एवज में पैसे की मांग की जाये तो उसे बंधक बना कर इसकी सूचना मुझे दें. उन्होंने ग्रामीणों को बिचौलिया से दूर रहने का निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को सीधे मिले इसको लेकर सरकार जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजना व गरीबों को मिलने वाले लाभों में किसी प्रकार बिचौलियागिरी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने रैयतों को मिले राशि को सही कार्य में लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुआवजा की राशि
आरटीजीएस के माध्यम से सीधे खाते में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कागज में किसी प्रकार का अंगूठा नहीं दे. मौके पर रैयतों के मिले मुआवजा की राशि के बारे में रैयतों को बारी-बारी से जानकारी दी गयी. मौके पर आसनडीपा, कोलाजाड़ा व गोसाईंपुर के दर्जनों ग्रामीण महिला व पुरुष ग्रामीण मौजूद थे. इस दौरान भू अर्जन सह उपसमाहर्ता परितोष ठाकुर, सीओ प्रशांत लायक के आलवे तीनों गांव के ग्राम प्रधान मौजूद थे.
दर्जनों लोगों को मिली मुआवजा राशि
जानकारी के अनुसार पाकुड़ बाईपास सड़क का निर्माण किया जाना है. जिसमें आसनडीपा, कोलाझोड़ा व गोसाईंपुर मौजा के दर्जनों जमीन अधिग्रहण किया गया. उक्त सभी रैयतों के बीच उपायुक्त की ओर से मुआवजा राशि का वितरण किया गया. जिसमें सकल टुडू, बड़का टुडू, गिरीश टुडू, गोविंद टुडू, मंगल हांसदा, जीवन लाल साहा, ओमप्रकाश साहा सहित अन्य दर्जनों रैयत शामिल है.
चांद टुडू ने भी मुआवजा राशि दिलाने की मांग की
कोलाजोड़ा के चांद टुडू ने भी डीसी दिलीप कुमार झा ने जमीन की मुआवजा राशि दिलाने की मांग की. उन्होंने डीसी को बताया कि पाकुड़ बाइपास सड़क निर्माण में मेरा भी जमीन को अधिग्रहण किया गया है. डीसी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी से मामले की त्वरित जांच कर उचित कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें