27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ से टकरायी बाइक, परीक्षा देने जा रहे छात्र की गयी जान

11वीं की टेस्ट परीक्षा देने जा रहे थे छात्र, दो अन्य घायल एकंगरसराय : एकंगरडीह से औंगारीधाम जानेवाले मुख्य पथ पर स्थित औंगारी मोड़ के पास बुधवार को बाइक अनियंत्रित होकर ताड़ के पेड़ से टकरा गयी. इससे बाइक पर सवार तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. औंगारी थाना पुलिस ने तीनों घायल […]

11वीं की टेस्ट परीक्षा देने जा रहे थे छात्र, दो अन्य घायल

एकंगरसराय : एकंगरडीह से औंगारीधाम जानेवाले मुख्य पथ पर स्थित औंगारी मोड़ के पास बुधवार को बाइक अनियंत्रित होकर ताड़ के पेड़ से टकरा गयी.

इससे बाइक पर सवार तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. औंगारी थाना पुलिस ने तीनों घायल छात्रों को एकंगरसराय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने एकंगरसराय-इस्लामपुर रोड निवासी स्व आनंद प्रसाद उर्फ पप्पू के 20 वर्षीय पुत्र ऋषिकेश कुमार उर्फ लालू को मृत घोषित कर दिया. वहीं, औंगारी थाने के तेलिया मई गांव निवासी दिलीप कुमार के पुत्र अनुभव कुमार को पटना रेफर कर दिया गया एवं जहानाबाद जिले के नेहालपुर निवासी अर्जुन प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार उर्फ सोनू का इलाज एकंगरसराय में चल रहा है.

तीनों छात्र एकंगरसराय से लाल सिंह त्यागी ग्रामीण महाविद्यालय, औंगारी 11वीं की टेस्ट परीक्षा देने जा रहे थे. इसी दौरान औंगारी गांव के समीप दो नंबर मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो गयी और तार के पेड़ से टकरा गयी. सूचना मिलने पर औंगारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार एवं सत्येंद्र पासवान ने घटनास्थल पहुंचे और छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें से ऋषिकेश कुमार उर्फ लालू को मृत घोषित कर दिया तथा अनुभव को पटना रेफर कर दिया है. ऋषिकेश की मौत की खबर सुनते ही एकंगरसराय में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

छात्र ऋषिकेश की सड़क दुर्घटना में मौत पर राजद नेता विनोद यादव, एकंगरसराय की मुखिया सरिता देवी, राजीव प्रसाद सिंह, प्रमुख मनोरमा देवी, राजेश कुमार सिंह, भाकपा नेता रामलखन पासवान समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया है. सीओ नवलकांत ने मृतक की मां इंदु देवी को चार लाख एवं पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार के चेक प्रदान किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें