37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

88 करोड़ रुपये से बदले जायेंगे तार व झुके पोल

मधुबनी : जिले मे अब कहीं भी पुराना तार व झूके हुए पोल नजर नहीं आयेंगे. मुख्यालय सहित जिले भर में नये पोल व नये तार दिखेंगे. इसके लिये विभाग ने पहल शुरू कर दी है. 88 करोड़ रुपये इस पर खर्च किये जायेंगे. नॉर्थ बिहार पॉवर कंपनी द्वारा जिले में पुराने तार व पोल […]

मधुबनी : जिले मे अब कहीं भी पुराना तार व झूके हुए पोल नजर नहीं आयेंगे. मुख्यालय सहित जिले भर में नये पोल व नये तार दिखेंगे. इसके लिये विभाग ने पहल शुरू कर दी है. 88 करोड़ रुपये इस पर खर्च किये जायेंगे. नॉर्थ बिहार पॉवर कंपनी द्वारा जिले में पुराने तार व पोल बदलने का काम शुरू कर दिया है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि जिला में पुराने जर्जर तार व पोल बदलने के लिए जाक्सन कंपनी को ठेका दिया गया है.

3600 किलोमीटर तार बदला जायेगा. विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले भर में करीब 3600 किलोमीटर में पुराने तार को बदला जायेगा. इसमें ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र भी शामिल है. इसी प्रकार जो सर्वे विभाग द्वारा किये गये हैं उसके अनुसार जिले भर में करीब 350 पोल झुके हैं,या फिर जर्जर हैं. कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि मधुबनी मुख्यालय सहित जिला में सर्वे करने के बाद ये डाटा मिला है. जिसके तहत काम किया जा रहा है.
जाक्सन को मिली जिम्मेदारी . जिले भर में तार व पोल को बदलने की जिम्मेदारी जाक्सन कंपनी को दिया गया है. कंपनी को इसके लिये कुल 88 करोड़ रुपये विभाग देगी. कार्यक्रम के अनुसार जहां-जहां बस्ती है उस जगह पर बंच केबुल लगाया जायेगा. यह करीब 650 किलोमीटर है. श्री कुमार ने बताया कि विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि सभी पुराने तार को बदल कर नया तार लगाया जाय. ताकि वोल्टेज का कभी का जो मामला होता है उस से भी निजात मिले क्योंकि पुराना तार से बिजली आपूर्ति होने से रास्ता में वोल्टेज की खपत ज्यादा होती है. इस काम को अगले चार माह में पूरा करना है.
शहरी क्षेत्र में लग चुका है बंच केबुल . इससे पूर्व शहरी क्षेत्र में बंच केबुल लगाये जाने का निर्देश आया था. इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र में करीब 700 किलोमीटर में बंच केबुल लगाना था. पर अब तक चार सौ किलोमीटर ही बंच केबुल लगाया गया है. तीन सौ किमी की दूरी विभाग को तय करने हैं.
जाक्सन कंपनी को चार माह में पूरा करना है काम
कुल 3600 किलोमीटर में बदले जायेंगे तार, बस्ती में लगेगा बंच केबुल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें