23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ने नाम वापस लिया, 14 बचे मैदान में

कोडरमा बाजार : लोकसभा चुनाव को लेकर कोडरमा लोकसभा से खड़े उम्मीदवारों को सोमवार को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया. इससे पहले नाम वापसी के अंतिम दिन एक प्रत्याशी मुस्तकीम अंसारी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी- लेनिनवादी लिबरेशन) ने नाम वापस ले लिया. ऐसे में अब 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बच गये हैं. […]

कोडरमा बाजार : लोकसभा चुनाव को लेकर कोडरमा लोकसभा से खड़े उम्मीदवारों को सोमवार को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया. इससे पहले नाम वापसी के अंतिम दिन एक प्रत्याशी मुस्तकीम अंसारी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी- लेनिनवादी लिबरेशन) ने नाम वापस ले लिया. ऐसे में अब 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बच गये हैं.

इसमें दो महिला व 12 पुरुष प्रत्याशी हैं. इससे पहले चुनाव को लेकर कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, पर स्क्रूटनी के दौरान तीन उम्मीदवारों फलजीत महतो निर्दलीय, महफूज आलम बहुजन मुक्ति पार्टी व महादेव यादव निर्दलीय का नामांकन रद्द कर दिया गया था.

नाम वापसी के बाद लोकसभा चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह गिरिडीह उपायुक्त राजेश कुमार पाठक की मौजूदगी में चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. इधर, नाम वापसी के बाद कोडरमा के डीसी भुवनेश प्रताप सिंह व एसपी डाॅ एम तमिल वाणन से संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. इस दौरान डीसी ने कहा कि प्रत्याशियों की संख्या 16 से कम होने के कारण कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में एक ही बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों के संपत्ति और आपराधिक मामलों की जानकारी टीवी और समाचारपत्रों के माध्यम से लोगों को देनी है. मतदान के दो दिन पूर्व किसी भी प्रकार के प्रसार प्रचार की अनुमति नहीं दी जायेगी. डीसी ने कहा कि शांति व निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करवाने को लेकर सभी जगहों पर एसएसटी व एफएसटी तैनात किये गये हैं. वाहनों की सघन जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक 30 लोगों के आर्म्स लाइसेंस रद्द किये गये हैं.मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को बृहत रूप में किया जा रहा है.
मंगाया गया पारामिलिट्री फोर्स : एसपी डा. वाणन ने बताया कि जिले में नौ थाना हैं, जिसमें सतगावां, ढाब, डोमचांच व चंदवारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इन जगहों के लिए पारामिलिट्री फोर्स मंगाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ऑर्ब्जवर के द्वारा कई दिशा-निर्देश दिये गये हैं. जिन स्थानों से सूचना मिल रही है वहां पुलिस बल एवं पारामिलिट्री फोर्स के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही बार्डर क्षेत्र के पुलिस पदाधिकरियों के साथ समन्वय स्थापित कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए एक-दूसरे से समन्वय स्थापित कर योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है.
ये प्रत्याशी बचे मैदान में : नाम वापसी के बाद भाजपा से अन्नपूर्णा देवी, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से कंचन कुमारी, झाविमो प्र. से बाबूलाल मरांडी, बसपा से सरफराज अहमद, राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी से अजय कृष्ण, विश्व शक्ति पार्टी से अवधेश कुमार सिंह, हिंदुस्तान निर्माण दल से टुकलाल नायक, जनता कांग्रेस से दयानंद कुमार, मूल निवासी समाज पार्टी से ब्यास कुमार, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट – लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) से राजकुमार यादव, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक से विश्वनाथ साव, निर्दलीय प्रदीप तुरी, मो महबूब आलम, रामेश्वर प्रसाद यादव चुनावी मैदान में बच गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें