35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिवाली तक सभी घर होंगे बिजली से रोशन

खूंटी : सौभाग्य योजना के तहत इस वर्ष दीपावली तक सभी घरों में बिजली पहुंचायी जायेगी. इस दीपावली हर घर बिजली से रोशन होगी. इस बाबत व्यापक तौर पर विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है. यह बातें शुक्रवार को परिसदन भवन में बिजली विभाग की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए […]

खूंटी : सौभाग्य योजना के तहत इस वर्ष दीपावली तक सभी घरों में बिजली पहुंचायी जायेगी. इस दीपावली हर घर बिजली से रोशन होगी. इस बाबत व्यापक तौर पर विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है.

यह बातें शुक्रवार को परिसदन भवन में बिजली विभाग की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत बीपीएल परिवारों को निःशुल्क कनेक्शन दिया जायेगा, वहीं एपीएल परिवारों से 500 रुपये लिया जायेगा. यह राशि उन्हें 10 किस्तों में देनी होगी.

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में नागार्जुना कंस्ट्रक्शन द्वारा 15 हजार परिवार, इंडो नवीन द्वारा 12502, विजय इलेक्ट्रिक द्वारा सात हजार परिवारों को बिजली से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं शहरी क्षेत्र में अशोका बिल्डकाॅन द्वारा ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ायी जा रही है.

तारों को बदला जा रहा है. जरूरत के अनुसार पोल भी लगाये जा रहे हैं. कार्यपालक अभियंता केके पासवान ने बताया कि जिले में अभी 17 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है. सभी घरों में बिजली कनेक्शन हो जाने के बाद 50 मेगावाट बिजली की जरूरत होगी. इसके लिए छह नये सबस्टेशन बनाये जा रहे हैं.

समीक्षा बैठक में विद्युत अधीक्षण अभियंता ने सभी कंपनियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की. उन्हें समय पर कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ दीपक खलखो, संग्राम सिंह, रौशन कुमार, शीतल, आशुतोष कुमार, नागेंद्र शर्मा, कमल नयन, राहुल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें