23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर महिलाओं से मारपीट का आरोप लगा ग्रामीणों ने जाम की चकाई-जमुई मुख्य सड़क, नहीं पहुंचे अधिकारी

जमुई : सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा बुधवार की रात मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए बामदह के ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह चकाई-जमुई मुख्य मार्ग को बांग्ला चौक पर जाम कर दिया. ग्रामीण गुरुवार की सुबह करीब 6:00 बजे ही सड़क पर उतर आये और जाम कर दिया. दोपहर करीब एक बजे तक […]

जमुई : सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा बुधवार की रात मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए बामदह के ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह चकाई-जमुई मुख्य मार्ग को बांग्ला चौक पर जाम कर दिया. ग्रामीण गुरुवार की सुबह करीब 6:00 बजे ही सड़क पर उतर आये और जाम कर दिया. दोपहर करीब एक बजे तक सड़क जाम रहा. सड़क जाम होने से दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.

बताया जाता है कि प्रशासन का कोई अधिकारी अब तक जाम स्थल तक नहीं पहुंचे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि छापेमारी के नाम पर आयी पुलिस ने महिलाओं के साथ मारपीट की है. जबकि, छापेमारी में गयी पुलिस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि नक्सली गुड्डू मरांडी के खोज में पुलिस गयी थी. किसी ग्रामीण के साथ मारपीट नहीं की गयी है. ग्रामीणों द्वारा झूठा आरोप लगाया जा रहा है. करीब आठ घंटे से सड़क जाम रहने के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें