26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

स्क्रूटनी के बाद दो प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा हुआ रद्द

हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार को प्रपत्र जांच के बाद दो अभ्यर्थियों का नामांकन पर्चा रद्द कर दिया गया. विश्वमानव समाज कल्याण परिषद के उम्मीदवार नदीम खान और प्रगतिशील समाज समाजवादी पार्टी लोहिया के मकसूद आलम का पर्चा रद्द किया गया. नदीम खान के पर्चे में निर्धारित प्रस्तावक नहीं था. दूसरे अभ्यर्थी […]

हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार को प्रपत्र जांच के बाद दो अभ्यर्थियों का नामांकन पर्चा रद्द कर दिया गया. विश्वमानव समाज कल्याण परिषद के उम्मीदवार नदीम खान और प्रगतिशील समाज समाजवादी पार्टी लोहिया के मकसूद आलम का पर्चा रद्द किया गया. नदीम खान के पर्चे में निर्धारित प्रस्तावक नहीं था.

दूसरे अभ्यर्थी मकसूद आलम के नामांकन पर्चा इसलिए रद्द कर दिया गया कि उन्होंने 2014 में मांडू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. उस समय अभ्यर्थी ने आय-व्यय का ब्योरा निर्वाचन आयोग के सुपूर्द नहीं किया था.

स्क्रूटिनी के बाद 16 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में- हजारीबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्क्रूटिनी के बाद अब कुल 16 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है. जिनमें भाजपा के जयंत सिन्हा, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट के राजेश रंजन, स्वतंत्र उम्मीदवार मो. मोइउद्दीन अहमद, ऑल इंडिया फारर्वड ब्लॉक के रामेश्वर राम कुशवाहा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, जनता कांग्रेस के मो. मुबारक उर्फ मुबारक हुसैन, बसपा के विनोद कुमार , पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के मिसबाहुल इस्लाम, स्वतंत्र उम्मीदवार रामावतार महतो, इंडियन नेशनल कांग्रेस के गोपाल प्रसाद साहू, स्वतंत्र उम्मीदवार गौतम कुमार, भारत प्रभात पार्टी के कृष्ण कुमार सिंह, भारतीय आजाद सेना के जगह कुमार सोनी, भारतीय जनक्रांति दल डेमोक्रेटिक भावेश कुमार मिश्रा, जयप्रकाश जनता दल के रजनी देवी, स्वतंत्र उम्मीदवार टेकोचंद महतो का नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें