35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पानी बचाने व खेतीबारी के बताये तरकीब

संत पात्रिक प्राथमिक व हाई स्कूल के बच्चों ने प्रदर्शनी में दिखायी प्रतिभा गुमला : संत पात्रिक प्राथमिक, हाई स्कूल व टेन प्लस टू गुमला के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. संत पात्रिक स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट और विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी सोच को मॉडल के रूप में दिखाने का […]

संत पात्रिक प्राथमिक व हाई स्कूल के बच्चों ने प्रदर्शनी में दिखायी प्रतिभा

गुमला : संत पात्रिक प्राथमिक, हाई स्कूल व टेन प्लस टू गुमला के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. संत पात्रिक स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट और विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी सोच को मॉडल के रूप में दिखाने का प्रयास किया. किसी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, तो किसी छात्र ने पानी बचाने व बेहतर खेतीबारी की तरकीब बताये.

कुछ छात्रों ने नाव बनाया, तो किसी ने घर की सजावट की वस्तु बना कर अभिभावकों को अपनी ओर आकर्षित किया. प्रदर्शनी में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पौल लकड़ा व चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महेश कुमार लाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रदर्शनी को देखने के लिए अभिभावक भी काफी संख्या में पहुंचे.

मौके पर सिस्टर अर्चना लकड़ा, सिस्टर दीपा, कैथोलिक संघ गुमला के अध्यक्ष सेत कुमार एक्का, सिस्टर शालिनी किस्पोट्टा, फादर रंजीत खलखो, फादर अमृत तिर्की, फादर पॉल केरकेट्टा, पुष्पा मिंज, अलका रानी बाड़ा, किशोर तिर्की, सिस्टर रेशमा केरकेट्टा, असीमा तिर्की, शबनम होरो, अमिया तिर्की, कुणाल कुमार, विल्सन लकड़ा, अर्चना लकड़ा, गोजांगा टोप्पो, रंजीत मिश्र, होमा फयाज, ललित कुजूर, अनिला, अनिल मिंज, दिगंबर लोहरा, अमृता सरोजनी मिंज, कुमुदनी कुजूर, विकास कुजूर, जेनिता डुंगडुंग, संतोष साहू, मनीष तिग्गा, राकेश ओहदार, नील कुसुम लकड़ा, निर्मला कुजूर, एमरेंसिया होरो, सुमन राहिल खलखो, अनुपमा कुल्लू, जौमिना एक्का, ब्रजेश कुमार, प्रियंका साहू, प्रीति कुमारी, अशोक महतो, शशि कुमार साय, बलराम सिंह, पॉल निक्की तिर्की, नीलम विभा बारवा, मनोज खेस, रंजीत लकड़ा, सीमा टोप्पो, ममता तिग्गा, रूबी रश्मि लकड़ा, अनिमा कुजूर, सोशन एक्का, कीर्ति किरण खेस, मनोहर मिंज, सलोमी मिंज, अनमोल दीपक लकड़ा, इरया टोप्पो सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें