35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में तुरंत कार्रवाई करें

लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में चुनाव कार्य की तैयारी की हुई समीक्षा. गुमला : झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांगते के नेतृत्व में स्टेट टीम शनिवार को गुमला पहुंची. टीम ने गुमला में बैठक कर लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. टीम में श्री ख्यांग्ते सहित अपर मुख्य […]

लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में चुनाव कार्य की तैयारी की हुई समीक्षा.

गुमला : झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांगते के नेतृत्व में स्टेट टीम शनिवार को गुमला पहुंची. टीम ने गुमला में बैठक कर लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. टीम में श्री ख्यांग्ते सहित अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनीष रंजन, डीआइजी होमकर अमोल वेणुकांत, अभियान आइजी संजय लाटकर, अभियान आइजी आशिष बत्रा शामिल थे. टीम ने आदर्श आचार संहिता, पोस्टल बैलेट, कम्युनिकेशन प्लान, कलस्टरों का निर्धारण, बूथों का रिलोकेशन, मतदान बूथों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य चुनावी तैयारी की समीक्षा की.
गुमला जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि गुमला जिला में अति संवेदनशील 37 बूथों का रिलोकेशन किया गया है. सभी बूथों में पानी, शौचालय, रैंप, प्रोपर लाइटिंग, आवश्यकता के अनुसार फर्नीचर व साइनेज की शत-प्रतिशत व्यवस्था की गयी है. जिले के 613 बूथों में पीडब्ल्यूडी मतदाता हैं. इन सभी बूथों में दिव्यांग मित्र के तौर पर 216 वॉलेंटियर (एनएसएस व स्काउट गाइड) तैनात किये गये हैं. दृष्टि बाधित मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में वोटर स्लिप प्राप्त है.
इसके अलावा श्री रंजन ने बूथों की स्थिति, वेबकाॅस्टिंग की तैयारी, प्रतिनियुक्त किये गये चुनाव पदाधिकारियों सहित अन्य तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं श्री ख्यांग्ते ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मिलने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के जितने भी मामले आते हैं, त्वरित कार्रवाई करते हुए उन मामलों का निष्पादन करें.
मामलों का निष्पादन आगामी चुनावी तैयारियों की कड़ी होगी. अभी जो मामले रहे हैं, वे लंबित न रहें, तो बेहतर है. बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, उपविकास आयुक्त हरिकुमार केसरी, आइटीडीए के परियोजना निदेशक कृष्ण किशोर, डीआरडीए निदेशक हैदर अली, अपर समाहर्ता एएस कच्छप, सहायक निर्वाची पदाधिकारी गुमला सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी मेनका, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विद्याभूषण सहित सभी कोषांगों के वरीय व प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें