35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

निमियाघाट में सड़क हादसा, पांच की मौत

डुमरी : निमियाघाट थाना इलाके के निमियाघाट चौक पर गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में जागो भुइयां (40), जागो का पुत्र बुधन भुइयां (25) के अलावा लालू भुइयां, वाहन का चालक आिदत्य चौधरी […]

डुमरी : निमियाघाट थाना इलाके के निमियाघाट चौक पर गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में जागो भुइयां (40), जागो का पुत्र बुधन भुइयां (25) के अलावा लालू भुइयां, वाहन का चालक आिदत्य चौधरी व एक अन्य शामिल हैं.

सभी मृतक धनबाद के केंदुआडीह मरीन बस्ती के रहनेवाले थे. बताया जाता है कि जागो भुईयां की पुत्री अंजनी कुमारी की शादी गया जिले के बाराचट्टी थाना इलाके के जंगीरा गांव में तय हुई है. गुरुवार को सभी तिलक चढ़ाने सभी महिंद्रा जाइलो गाड़ी (जेएच 10एबी 1163) से जंगीरा जा रहे थे.

वाहन में चालक समेत 10 लोग सवार थे. वाहन तेज रफ्तार में था और निमियाघाट थाना के समीप जीटी रोड पर अचानक मवेशी के सामने आ जाने से वाहन से चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन चार-पांच बार पलटते हुए सड़क से नीचे करीब सात फीट गड्ढे में जा गिरा.

घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गयी. आसपास के लोग जुट गये. जानकारी मिलते ही निमियाघाट थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा दलबल के साथ पहुंचे और घटना में सन्नी मुंडा, राजू कुमार, हीरा भुइयां व एक अन्य को इलाज के लिए मीना जेनरल अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं वाहन के साथ शवों को जब्त कर थाना लाया गया. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी थाना पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि मवेशी को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. पांच की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हैं. एक व्यक्ति सुरक्षित है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें