23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच बाजार समिति में रखी गयीं इवीएम

चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं सीआरपीएफ के जवान हर आने-जाने वालों पर रखी जा रही है नजर गिरिडीह : कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों से आयी इवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को बाजार समिति स्थित वज्रगृह में रखा गया. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एनबी प्रसाद, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश […]

चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं सीआरपीएफ के जवान

हर आने-जाने वालों पर रखी जा रही है नजर

गिरिडीह : कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों से आयी इवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को बाजार समिति स्थित वज्रगृह में रखा गया. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एनबी प्रसाद, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश कुमार पाठक व पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा की देख-रेख में छह विधानसभा क्षेत्र की इवीएम को रखा गया. इस दौरान कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, झाविमो जिलाध्यक्ष महेश राम समेत विभिन्न दल के प्रत्याशी व प्रतिनिधि मौजूद थे.

कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के 352 बूथ, बरकट्टा विधानसभा क्षेत्र के 470 बूथ, धनवार विधानसभा क्षेत्र के 424 बूथ, बगोदर विधानसभा क्षेत्र के 454 बूथ, जमुआ विधानसभा क्षेत्र के 400 बूथ व गांडेय विधानसभा क्षेत्र के 375 बूथ में प्रयोग इवीएम को यहां लाया गया है. इधर, रात भर इवीएम को रखने का दौर जारी रहा. मंगलवार दोपहर के बाद विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से आयी इवीएम को सील कर दिया गया. इधर, बाजार समिति स्थित वज्र गृह की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.

बाजार समिति में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया. हर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मौके पर सामान्य प्रेक्षक के साथ-साथ डीसी-एसपी समेत अपर समाहर्ता अशोक कुमार साह, एनडीसी अशोक कुमार सिन्हा व जिला कोषागार पदाधिकारी संजय प्रसाद, डीएसइ कमला सिंह समेत गांडेय विधानसभा क्षेत्र के एआरओ सह सदर एसडीओ राजेश प्रजापति, जमुआ व धनवार विधानसभा क्षेत्र के एआरओ सह खोरीमहुआ एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह, बगोदर विधानसभा क्षेत्र के एआरओ सह एसडीओ रामनारायण मंडल समेत कोडरमा व बरकट्टा के एआरओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें