35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मगध प्रमंडल में दो लाख 53 हजार हेक्टेयर में की जायेगी गेहूं की बुआई`

गया : मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में कृषि जागरूकता महा अभियान रबी 2019-20 के तहत प्रमंडलीय रबी कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने किया. उन्होंने बताया कि अधिक वर्षा से प्रमंडल के 61 में से 36 प्रखंडों में 7113.82 हेक्टेयर में खड़ी फसलों […]

गया : मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में कृषि जागरूकता महा अभियान रबी 2019-20 के तहत प्रमंडलीय रबी कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने किया. उन्होंने बताया कि अधिक वर्षा से प्रमंडल के 61 में से 36 प्रखंडों में 7113.82 हेक्टेयर में खड़ी फसलों की क्षति होने का अनुमान है.

जिससे कुल मिला कर 9,71,99,390.00 रुपये की फसल क्षति अनुमानित है. उन्होंने कहा कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में हुई बारिश से जहां खड़ी फसलों की कुछ क्षति हुई है.वहीं दूसरी तरफ इससे रबी मौसम में अच्छी फसल होने की उम्मीद भी बढ़ी है. कहा कि विश्व खाद्य दिवस के मौके पर रबी कार्यशाला आयोजन किया गया है.
खरीफ 2019 में मगध प्रमंडल के सभी जिले में जून माह से कम बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह सितंबर के तीसरे सप्ताह तक जारी रहा. प्रमंडल में खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपनी मात्र 68.11 प्रतिशत हुई. खरीफ में धान की कम रोपनी को देखते हुए कृषि विभाग द्वारा आकस्मिक फसल योजना तहत राई,सरसों, मक्का, अरहर, कुल्थी व उड़द आदि के बीज किसानों को नि:शुल्क उपलब्ध कराये गये.
इससे एक लाख 24 हजार 311 किसान लाभान्वित हुए. खरीफ में लगाये गये धान व मक्का आदि की फसल को बचाने के लिए डीजल से पटवन का अनुदान स्वीकृत किये गये. प्रमंडल के 29 प्रखंडों के 286 पंचायतों को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को सहायता दी जा रही है. अबतक 6830 किसानों के बीच 41 लाख 28 हजार 352 रुपये खातों में भेजे गये.
एक नजर लक्ष्य पर दें: मगध प्रमंडल के संयुक्त निदेशक (शष्य) आभांशु सी जैन ने कहा कि रबी अभियान बुधवार से शुरू हो गया है. रबी 2019–20 में इस प्रमंडल में गेहूं की बुआई का लक्ष्य 253500 हेक्टेयर, मक्का रबी 6600 हेक्टेयर, दलहन 196250 हेक्टेयर व तेलहन का लक्ष्य 21855 हेक्टेयर रखा गया है.
उन्होंने कहा कि लाभुक किसानों को सभी उपादान ससमय मिल जाय यह सुनिश्चित किये जाये. साथ ही पदाधिकारी व वैज्ञानिक क्षेत्र भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि किसानों को दिये गये उपादान का सही से उपयोग किया जा रहा है. इस मौके पर मगध प्रमंडल के पांचों जिला गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा व अरवल के जिला कृषि पदाधिकारी, परियोजना निदेशक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें