25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथ दुकानदारों के लिए तीन तल्ला वेंडिंग जोन मॉल बनेगा

गढ़वा : नगर परिषद के सभागार में नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी की अध्यक्षता में बोर्ड की एक बैठक संपन्न हुई. इसमें विभिन्न मामलों पर चर्चा करते हुए उससे संबंधित निर्णय लिया गया़ इसमें शहरी जलापूर्ति योजना पर चर्चा करते हुए कहा गया कि बेलचंपा से शहर में पानी लाने की योजना का टेंडर हो […]

गढ़वा : नगर परिषद के सभागार में नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी की अध्यक्षता में बोर्ड की एक बैठक संपन्न हुई. इसमें विभिन्न मामलों पर चर्चा करते हुए उससे संबंधित निर्णय लिया गया़ इसमें शहरी जलापूर्ति योजना पर चर्चा करते हुए कहा गया कि बेलचंपा से शहर में पानी लाने की योजना का टेंडर हो चुका है.

बुधवार को टेंडर खोला जा रहा है़ जल्द ही शहरी जलापूर्ति योजना का काम शुरू किया जायेगा़ कहा गया कि डोर टू डोर सॉलिड वेस्ट बैंक द्वारा अभी 10 वार्डों में कचरा का संग्रहण घर-घर किया जायेगा़ पांच करोड़ की लागत से पुराने स्थल पर ही नये टाउन हॉल का निर्माण शुरू किया जायेगा़ इसके लिए जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी़ बस स्टैंड का निर्माण भी बहुत जल्द किया जा रहा है़.

गढ़वा शहर में खादी बाजार, चौधराना बाजार, डाल्टेनगंज जानेवाले बस स्टैंड इन सभी जगह पर ठेला-खोमचा लागानेवालों के लिए तीन तल्ला वेंडिंग जोन मॉल के आधार पर 1.80 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा.

बैठक में अध्यक्ष पिंकी केसरी ने बताया कि सात जगहों पर दो-दो सीटर मॉडल शौचालय बनाया जायेगा़ यह शौचालय बाजार समिति गेट के पास, मझिआंव मोड पर, गढ़देवी मंदिर के पास, खादी बाजार, टंडवा पूरनचंद चौक, चिनियां रोड शिव मंदिर के पास बनाया जायेगा. 14वें वित्त की राशि से पूरे मुख्य सड़क रेलवे स्टेशन पेट्रोल पंप के पास से लेकर कचहरी रोड तक और टंडवा पुल तक दोनों साइड नाला के साथ रोड का सुंदरीकरण किया जायेगा़. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा पांडेय, वार्ड पार्षद गजाला सिद्दीकी, नरगिस बानो, पार्षद दिनेश गोंड, अंजू देवी, घनश्याम कुमार, विनोद प्रसाद, दुर्गा देवी, कमला देवी, स्नेहा देवी, सत्यवती देवी, मीरा कुमारी, चन्दन देवी, रश्मि सिन्हा, अनिता देवी, ममता देवी, संजय कुशवाहा, सत्यवती देवी, मनोज महतो, रिंकू कुमारी, सविता देवी, सिटी प्रबंधक नजीबुल्लाह अंसारी, मुर्तुजा अंसारी, मणिमुकुट सोरेन, सामुदायिक संगठनकर्ता अमित पांडेय, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण जायसवाल, वार्ड प्रतिनिधि मुन्ना मोबाइल, बंधु राम, मुकेश गुप्ता, जितेंद्र सिन्हा, नौशाद आलम, अप्पू, कृष्णा केसरी, भोलाजी आदि उपस्थित थे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें