25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में 96 मतदाताओं की उम्र सौ वर्ष के पार, आधे से अधिक वोटर 40 से कम उम्र के

90 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के एक हजार से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची दुमका: दुमका संसदीय क्षेत्र के लिए इस बार 19 मई को 13,89,776 वोटर मतदान करेंगे, जिनमें से 7,14,613 पुरुष व 6,75,158 महिलाएं होंगी. पर खास बात यह है कि इस बार यहां से 96 ऐसे मतदाता हैं. जो एक […]

90 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के एक हजार से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची
दुमका: दुमका संसदीय क्षेत्र के लिए इस बार 19 मई को 13,89,776 वोटर मतदान करेंगे, जिनमें से 7,14,613 पुरुष व 6,75,158 महिलाएं होंगी. पर खास बात यह है कि इस बार यहां से 96 ऐसे मतदाता हैं. जो एक सौ वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं. ये मतदान करेंगे. वहीं इस बार 90 से ऊपर आयु वर्ग के एक हजार से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में हैं.
जिनमें तो 96 मतदाता 100 वर्ष से अधिक की आयु के हैं. दुमका संसदीय क्षेत्र में जिले से बाहर के जामताड़ा, नाला व सारठ विधानसभा क्षेत्र भी शामिल हैं. जबकि जिले के अंदर के तीन प्रखंड में से दो सरैयाहाट, जरमुंडी गोड्डा संसदीय क्षेत्र और गोपीकांदर राजमहल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. संसदीय क्षेत्र में पांच मतदाता ट्रांसजेंडर भी हैं.
आधे से अधिक वोटर 40 से कम उम्र के
दुमका में तो मतदाताओं में से आधी आबादी 40 से कम उम्रवालों की है. दुमका में सबसे अधिक वोटर 30 से 39 आयुवर्ग के हैं. इस आयु-वर्ग के 2,41,718 वोटर इस बार मतदान करेंगे. इस आयुवर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत 27.86 है.
वहीं 20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या 2,02,865 और प्रतिशत 23.38 है. जबकि 18-19 वर्ष के आयुवर्ग के वोटरों की संख्या 10810 है, जिनके नाम अभी-अभी मतदाता सूची में शामिल हुए हैं.
उन्हें पहली बार मतदान करने का गौरव हासिल होगा. 40 से 49 साल के मतदाताओं का प्रतिशत 20.62 और 50 से 59 आयुवर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत महज 14.31 है. 60 से 69 आयुवर्ग के 68618, 70 से 79 आयुवर्ग के 30682 तथा 80 से 89 आयुवर्ग वाले 8608 बुजुर्ग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
दुमका में किस आयु वर्ग के कितने वोटर
आयुवर्ग दुमका जामा जरमुंडी शिकारीपाड़ा कुल
18 से 19 3844 3214 2094 1658 10810
20 से 29 5665 48781 49722 47697 202865
30 से 39 69654 56356 55192 60516 241718
40 से 49 49705 41011 46651 41591 178958
50 से 59 33886 28800 33581 27933 124200
60 से 69 19197 15840 19084 14497 68618
70 से 79 8109 7226 9581 5766 30682
80 से 89 2154 1886 3205 1363 8608
90 से 99 263 247 393 58 961
100 से उपर 24 30 31 11 96

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें