26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एटीएम कार्ड का क्लोन बना पैसा निकाल रहा युवक पकड़ाया, जेल

प्लेन से चेन्नई जाकर लाता था स्कीमर मशीन धनबाद : एटीएम क्लोन बनाकर लोगों से साइबर ठगी करने के आरोप में खास सिजुआ के रहने वाले संजय चौहान को साइबर पुलिस ने शुक्र‌वार को जेल भेज दिया. साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि उन्हें सूचना मिली […]

प्लेन से चेन्नई जाकर लाता था स्कीमर मशीन

धनबाद : एटीएम क्लोन बनाकर लोगों से साइबर ठगी करने के आरोप में खास सिजुआ के रहने वाले संजय चौहान को साइबर पुलिस ने शुक्र‌वार को जेल भेज दिया. साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सिजुआ मोड़ पर गुरुवार को कोई साइबर अपराधी एटीएम से पैसे निकालने की तैयारी कर रहा है.
पुलिस ने मामले की सूचना कतरास थाना को दी. पुलिस जैसे ही वहां पहुंची, संजय वहां से भागने की कोशिश करने लगा. उसके साथ उसके कुछ साथी भी थे, जो भागने में कामयाब रहे. मगर संजय पकड़ा गया. पुलिस ने संजय के पास से एक स्कीमर मशीन और आठ ब्लैंक एटीएम कार्ड बरामद किये हैं. पुलिस ने बताया कि संजय चौहान स्कीमर मशीन लाने के लिए प्लेन पर बैठकर चेन्नई जाता था.
वह झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ के कई शहरों में हुए साइबर अपराध में शामिल है. उसने गैंग के साथ मिल एटीएम क्लोनिंग कर पैसों की निकासी कर चुका है. साइबर डीएसपी ने बताया कि संजय चौहान जनवरी माह में एटीएम क्लोनिंग कर पैसे निकालने के आरोप में जेल भी जा चुका है. अभी तक इसने लाखों रुपये की ठगी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें