27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया-कतरास की आठ लाख की आबादी को नहीं मिला पानी

जामाडोबा से जलापूर्ति का प्रयास विफल जोड़ापोखर : जमाडा जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा के कर्मियों की बेमियादी हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही. हड़ताल के कारण जामाडोबा, जोड़ापोखर, डिगवाडीह, काली मेला, बनियाहीर, झरिया, लोदना, घनुडीह, बस्ताकोला, बरारी समेत अन्य क्षेत्रों की लगभग छह लाख आबादी प्रभावित रही. पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ […]

जामाडोबा से जलापूर्ति का प्रयास विफल

जोड़ापोखर : जमाडा जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा के कर्मियों की बेमियादी हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही. हड़ताल के कारण जामाडोबा, जोड़ापोखर, डिगवाडीह, काली मेला, बनियाहीर, झरिया, लोदना, घनुडीह, बस्ताकोला, बरारी समेत अन्य क्षेत्रों की लगभग छह लाख आबादी प्रभावित रही. पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
हालांकि जमाडा के टीएम इंद्रेश शुक्ला, एसडीओ पंकज झा, श्रवण कुमार, पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अरशद अली, कनीय अभियंता हरेंद्र कुमार मिश्रा, एसडीओ राहुल प्रियदर्शी सुबह दर्जनों मजदूरों के साथ जामाडोबा प्लांट पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद दोपहर एक बजे दामोदर नदी पर लगे इंटेक वॉल्व को चालू किया. उसके बाद नौ एमजीडी व 12 एमजीडी जल भंडारण गृह में पानी छोड़ा गया. लेकिन तभी पंप लीक हो गया, जिससे पानी पुनः नदी में चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें