26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मधुपुर से 177 यात्रियों को लेकर चली हमसफर एक्सप्रेस

मधुपुर : शुक्रवार को मधुपुर स्टेशन से आनंदविहार टर्मिनल दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस रवाना हो गयी. सांसद डॉ निशिकांत दुबे, श्रम मंत्री राज पलिवार व डीआरएम पीके मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर शाम 17.40 बजे ट्रेन को रवाना किया. मधुपुर से हमसफर एक्सप्रेस से दिल्ली जाने वाले यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया. सांसद […]

मधुपुर : शुक्रवार को मधुपुर स्टेशन से आनंदविहार टर्मिनल दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस रवाना हो गयी. सांसद डॉ निशिकांत दुबे, श्रम मंत्री राज पलिवार व डीआरएम पीके मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर शाम 17.40 बजे ट्रेन को रवाना किया.

मधुपुर से हमसफर एक्सप्रेस से दिल्ली जाने वाले यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया. सांसद ने प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर बने वातानूकूलित प्रीमियम लाउंज का उद्घाटन व स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार और भवन निर्माण कार्य का भी शिलान्यास भी किया. हमसफर एक्सप्रेस के शुभारंभ के दिन मधुपुर स्टेशन से ट्रेन में कुल 177 यात्री सवार हुए. इनमें अधिकतर को दिल्ली जाना था, जबकि कुछ को पूर्व के स्टेशन में उतरना था. सांसद निशिकांत दुबे, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, रेडक्रास सोसाइटी देवघर के चेयरमैन अरूण गुटगुटिया आदि भी टिकट लेकर जसीडीह तक गये. हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 804 सीट हैं.

लेकिन मधुपुर से ट्रेन का चार्ट निकलने के दौरान अलग अलग स्टेशनों को मिलाकर कुल 601 सीट का आरक्षण हुआ था. मधुपुर से पहली बार ट्रेन को लेकर रवाना होने वाले लोको पायलट एएल रावत झाझा स्टेशन के थे. जबकि सहायक लोको पायलट रंजीत कुमार फोर भी इसी स्टेशन के थे. इनके अलावा गार्ड घनश्याम कुमार पटना के थे. ट्रेन में गार्ड व लोको पायलट के अलावा 16 एटेंडेंट, 2 सीएनडब्लूसी कर्मी, 6 इलेक्ट्रॉनिक कर्मी व 4 सफाई कर्मी भी दिल्ली तक गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें