35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Facebook यूजर्स के डेटा चोरी मामले में सरकार ने कैंब्रिज एनालिटका को भेजा नोटिस, मांगा जवाब

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया में सबसे लोकप्रिय फेसबुक उपभोक्ताआें के डेटा चोरी मामले में सरकार ने शुक्रवार को कैंब्रिज एनालिटिका को नोटिस जारी किया है. सरकार ने डाटा चोरी करने के मामले में आरोपी कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका को जारी नोटिस में आगामी 31 मार्च तक जवाब देने को कहा है. हालांकि, इस मामले के […]

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया में सबसे लोकप्रिय फेसबुक उपभोक्ताआें के डेटा चोरी मामले में सरकार ने शुक्रवार को कैंब्रिज एनालिटिका को नोटिस जारी किया है. सरकार ने डाटा चोरी करने के मामले में आरोपी कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका को जारी नोटिस में आगामी 31 मार्च तक जवाब देने को कहा है. हालांकि, इस मामले के उजागर होने के बाद सत्ताधारी दल आैर भाजपा के बीच राजनीतिक घमासान मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः फेसबुक डाटा लीक मामला : सामने आये मार्क जुकरबर्ग, तोड़ी चुप्पी, गलती के लिए हम जिम्मेवार

इसके पहले फेसबुक पर डेटा चोरी को लेकर मचे हंगामे के बीच गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में चुनावों को प्रभावित करने के लिए डेटा के दुरुपयोग को रोकने के कदमों पर चर्चा हुई. मंत्रालय सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों के साथ हुर्इ यह बैठक को करीब दो घंटे तक चली. बैठक में इस मुद्दे के दीर्घावधि के समाधान पर चर्चा हुई.

आईटी मंत्रालय डेटा के दुरुपयोग मुद्दे पर गौर कर रहा है, ताकि प्रयोगकर्ताओं की सूचनाओं को सुरक्षित किया जा सके. साथ ही, यह भी सुनिश्चित हो सके कि देश में सोशल मीडिया पर किसी तरह का अंकुश न लगे. इससे पहले इसी सप्ताह प्रसाद ने सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक को आगाह किया था कि यदि उसने डेटा चोरी के जरिये चुनावों को प्रभावित करने काकोई प्रयास किया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

यहां तक कि उन्होंने कहा था कि यदि ऐसा कोई प्रयास होता है, तो फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग को समन किया जा सकता है. प्रसाद की यह चेतावनी कैंब्रिज एनालिटिका के साथ कांग्रेस के रिश्तों को लेकर भाजपा द्वारा सवाल उठाने के मद्देनजर आयी है. कैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप है कि उसके फेसबुक से प्रयोगकर्ताओं के आंकड़े जुटाकर कई देशों में चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास किया. दुनियाभर में फेसबुक के प्रयोगकर्ताओं की संख्या दो अरब है. भारत में यह आंकड़ा20 करोड़ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें