35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बीरभूम के शोभन व कूचबिहार के राजर्षि बर्मन बने राज्य टॉपर

मेधा सूची में जिलों के छात्रों का बोलबाला मेरिट में हावड़ा के पांच विद्यार्थी कोलकाता : उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिये गये. इस साल परीक्षा परिणाम 86.29 प्रतिशत रहा. 87.44 फीसदी छात्र और 85.30 फीसदी छात्राओं ने सफलता अर्जित की. पिछले साल परीक्षा परिणाम 83.75 प्रतिशत रहा था. बीरभूम जिला […]

मेधा सूची में जिलों के छात्रों का बोलबाला

मेरिट में हावड़ा के पांच विद्यार्थी

कोलकाता : उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिये गये. इस साल परीक्षा परिणाम 86.29 प्रतिशत रहा. 87.44 फीसदी छात्र और 85.30 फीसदी छात्राओं ने सफलता अर्जित की. पिछले साल परीक्षा परिणाम 83.75 प्रतिशत रहा था. बीरभूम जिला स्कूल के छात्र शोभन मंडल और जेंकिन्स स्कूल, कूचबिहार शहर के राजर्षि बर्मन ने कुल 500 अंकों में 498 अंक (99. 6 फीसदी) हासिल कर संयुक्त रूप से राज्य टॉपर होने का गौरव हासिल किया है.

99.2 प्रतिशत (496) अंक प्राप्त कर छह िवद्यार्थियों ने दूसरा स्थान हासिल किया है. इनमें बजकुल बलाई चंद्रा विद्यापीठ (पूर्व मिदनापुर) के छात्र तन्मय मैकप, बिधाननगर गवर्नमेंट हाइस्कूल की छात्रा संयुक्ता बोस, दीनहाटा हाइस्कूल, कूचबिहार के स्वर्णदीप साहा, कृष्णानगर कॉलेजिएट स्कूल, नदिया के हृतम नाथ, सुंदरबन आदर्श विद्यामंदिर (दक्षिण 24 परगना) के छात्र मोहम्मद मासूर व जेंकिन्स स्कूल, कूचबिहार शहर के छात्र अनातप मित्रा शामिल हैं.

494 अंक (98.8) हासिल कर नवग्राम हीरालाल पॉल बालिका विद्यालय, उत्तरपाड़ा, हुगली की बरनाली घोष, बर्दवान म्यूनिसिपल हाइस्कूल, बर्दवान के छात्र सुक्रियो चक्रबर्ती, गोबरडांगा खानतूरा हाइस्कूल, उत्तर 24 परगना के छात्र मृणमय मंडल व महेशश्री रामकृष्ण आश्रम विद्यालय (एचएस), हुगली के छात्र सुप्रियो तीसरे स्थान पर रहे.

पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की अध्यक्ष महुआ दास ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए कुल 7,90,756 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया था. 7,77,266 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें कुल 6,60, 329 उत्तीर्ण हुए हैं. 308448 लड़के और 351881 लड़कियों ने सफलता हासिल की. इस बार टॉप 10 की सूची में 137 मेधावी परीक्षार्थियों ने जगह बनायी. इसमें कोलकाता के 18, हावड़ा के पांच व बाकी जिलों के विद्यार्थी हैं. किसी भी छात्र का परीक्षा परिणाम अपूर्ण नहीं हैं. न ही किसी का परीक्षा परिणाम रोका गया है. परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च को समाप्त हुई थी.

नतीजे 75 दिनों में घोषित कर दिये गये. पर्षद अध्यक्ष ने बताया कि राज्य के लगभग सभी स्कूलों में नि:शुल्क पाठ्यक्रम पुस्तकें वितरित करने व स्कॉलरशिप योजना से पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्ग में भी शिक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ी है. यही कराण है कि उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे इस साल काफी बेहतर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें