35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तीसरे दिन भी आंबेडकर आवासीय स्कूल में मारपीट

शर्मनाक. शनिवार से विद्यालय बना है रणक्षेत्र भागलपुर : कंपनीबाग स्थित राजकीय आवासीय आंबेडकर उच्च विद्यालय सोमवार को रणक्षेत्र में बदल गया. नौवीं व दसवीं के छात्रों ने विद्यालय परिसर में एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मारपीट में दसवीं के आधा दर्जन छात्र घायल हो गये. बीच-बचाव करने गये छात्रावास के अधीक्षक को भी नौवीं […]

शर्मनाक. शनिवार से विद्यालय बना है रणक्षेत्र

भागलपुर : कंपनीबाग स्थित राजकीय आवासीय आंबेडकर उच्च विद्यालय सोमवार को रणक्षेत्र में बदल गया. नौवीं व दसवीं के छात्रों ने विद्यालय परिसर में एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मारपीट में दसवीं के आधा दर्जन छात्र घायल हो गये. बीच-बचाव करने गये छात्रावास के अधीक्षक को भी नौवीं के छात्रों ने पीटा.
घटना के बाद से डर कर कई छात्रों ने विद्यालय छोड़ घर चले गये हैं. आंदोलित छात्रों के सामने विद्यालय प्रशासन भी घुटने टेक दिया है. जिला प्रशासन के अधिकारी भी मामले को लेकर सुस्त पड़ गये हैं. पिछले तीन दिनों से विद्यालय में हंगामा चल रहा है. घटना में 10वीं कक्षा के वीरू कुमार, राकेश कुमार, प्रिंस सहित तीन और छात्र को चोट आयी है. शनिवार को हुई मारपीट में गोपाल कुमार को लोहे के रड से पिटाई की गयी थी, इसमें छात्र का सिर फट गया था.
घटना में घायल 10वीं के छात्र वीरू कुमार, राकेश कुमार, प्रिंस सहित अन्य छात्रों ने बताया कि दोपहर में मेस से खाना लाने के लिए कक्षा तीन व सात के छात्र को भेजा था. छात्र खाना लाने गये, इसी क्रम में नौवीं के छात्रों ने लोहे के रड से उनकी पिटाई कर दी. जानकारी मिलने पर आंदोलित छात्रों बात करने गये, तो उन छात्रों ने दौड़ा-दौड़ा की पिटाई करने लगे. शिक्षक बचाने आये, तो उन्हें भी आंदोलित छात्रों ने पिटाई की. आरोपित छात्र राज किशोर, राहुल, मिथुन, सुजीत, विवेक ने बताया कि उनलोगों ने किसी की पिटाई नहीं की है. 10वीं के छात्र गलत आरोप लगा रहे हैं.
बीच-बचाव करने गये शिक्षक को भी नौवीं के छात्रों ने पीटा, घटना के बाद कई छात्र विद्यालय छोड़ भाग गये घर विद्यालय प्रशासन ने आंदाेलित छात्रों के सामने घुटना टेका, जिला प्रशासन के अधिकारी भी छात्रों के सामने पड़े सुस्त
छुट्टी में हूं. घटना की सूचना विद्यालय से मिली है. मंगलवार को स्कूल पहुंच मामले की तहकीकात करूंगा.
नसर अहमद, प्राचार्य आंबेडकर आवासीय विद्यालय
घटना को लेकर स्कूल प्रशासन से पूछताछ होगी. मारपीट का कारण क्या है, इसकी जांच की जायेगी. लापरवाही पर विद्यालय को बख्शा नहीं जायेगा.
आनंद शर्मा, डीडीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें