27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफ़ग़ानिस्तान: जुमे की नमाज़ के दौरान बम धमाका, 62 लोगों की मौत

<figure> <img alt="मस्जिद" src="https://c.files.bbci.co.uk/1098/production/_109284240_4ca4d4fc-907a-4ff1-ad86-48596cb2506a.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>अफ़ग़ानिस्तान में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के दौरान एक मस्जिद में हुए बम धमाके में कम से कम 62 लोगों की मौत की ख़बर है. </p><p>अधिकारियों के अनुसार, पूर्वी नानगहर प्रांत की एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज़ के दौरान विस्फोट हो गया. धमाके में दर्जनों […]

<figure> <img alt="मस्जिद" src="https://c.files.bbci.co.uk/1098/production/_109284240_4ca4d4fc-907a-4ff1-ad86-48596cb2506a.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>अफ़ग़ानिस्तान में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के दौरान एक मस्जिद में हुए बम धमाके में कम से कम 62 लोगों की मौत की ख़बर है. </p><p>अधिकारियों के अनुसार, पूर्वी नानगहर प्रांत की एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज़ के दौरान विस्फोट हो गया. धमाके में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. धमाके के बाद मस्जिद की छत गिर गई. </p><figure> <img alt="बम धमाका" src="https://c.files.bbci.co.uk/5EB8/production/_109284242_4b193f6a-2c6e-443d-912d-136fcae46131.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>इस इलाक़े में इस्लामिक स्टेट और तालिबान दोनों सक्रिय हैं लेकिन अभी तक इस धमाके की किसी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है.</p><p>ये धमाका यूएन की ओर से जारी उस बयान के तुरंत बाद आया है जिसमें कहा गया था कि अफ़ग़ानिस्तान में आम लोगों की मौत की संख्या इस साल गर्मियों में काफ़ी बढ़ गई थी. </p><p>यूएन के मुताबिक़ जुलाई से सितंबर के बीच कम से कम 1174 नागरिक मारे गए हैं. इसमें जुलाई, 2019 दशक का सबसे ख़ूनी महीना साबित हुआ है. </p><p>बीबीसी ने भी अगस्त में देश में होने वाली हिंसा से प्रभावित लोगों पर सर्वे किया, जिसके मुताबिक़ हिंसा में मरने वाला हर पाँचवां व्यक्ति आम नागरिक था.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें