30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीरः स्कूल तो खुले पर बच्चे नहीं आए

<figure> <img alt="कश्मीर में स्कूल" src="https://c.files.bbci.co.uk/470A/production/_108368181_ae99bb2c-55b1-4c62-bd4c-6e50d1e63e0e.jpg" height="600" width="976" /> <footer>ABID BHAT</footer> </figure><p>समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि सोमवार को भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर में 190 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को खोला गया है.</p><p>श्रीनगर में मौजूद <strong>बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर</strong> ने बताया है कि शनिवार को सरकार ने कहा था कि […]

<figure> <img alt="कश्मीर में स्कूल" src="https://c.files.bbci.co.uk/470A/production/_108368181_ae99bb2c-55b1-4c62-bd4c-6e50d1e63e0e.jpg" height="600" width="976" /> <footer>ABID BHAT</footer> </figure><p>समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि सोमवार को भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर में 190 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को खोला गया है.</p><p>श्रीनगर में मौजूद <strong>बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर</strong> ने बताया है कि शनिवार को सरकार ने कहा था कि सोमवार से आठवीं कक्षा तक सभी स्कूल खोले जाएंगे लेकिन रविवार शाम में कई जगहों पर पत्थरबाज़ी की घटनाओं के बाद सिर्फ़ पांचवीं कक्षा तक के स्कूल खोलने के आदेश दिए गए.</p><p>उन इलाक़ों के स्कूल खोले गए थे, जहां की स्थिति सामान्य समझी जा रही थी और प्रतिबंध कमोबेश हटा लिए गए हैं.</p><p>रियाज़ ने बताया कि आज श्रीनगर में सुबह सड़कों पर स्कूल बसें नज़र नहीं आईं और जब उन्होंने छात्रों के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की आयु 10 साल से कम ही होती है जिसके लिए स्कूल और बस ड्राइवर से संपर्क होना ज़रूरी है इसलिए उन्होंने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा है.</p><figure> <img alt="कश्मीर में स्कूल" src="https://c.files.bbci.co.uk/6E1A/production/_108368182_68790c81-d528-4326-9a5c-c270de99c925.jpg" height="549" width="976" /> <footer>ABID BHAT</footer> </figure><p>वहीं श्रीनगर में मौजूद <strong>बीबीसी संवाददाता आमिर पीरज़ादा </strong>ने श्रीनगर के जाने-माने स्कूलों का दौरा किया.</p><p>उन्होंने बताया, &quot;हम श्रीनगर के जाने-माने स्कूलों में गए. जहां पहले हमें अंदर जाने नहीं दिया गया. सिक्यूरिटी गार्ड से बात करने पर स्कूल के अंदर घुस पाया, जहां हमारी बात वहां के शिक्षकों से हुई. शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक तो स्कूल पहुंच गए हैं लेकिन बच्चे नहीं आए हैं.&quot;</p><p>आमिर को शिक्षकों ने बताया कि दो-तीन बच्चे आए थे, जब उन्होंने देखा कि कोई नहीं आया है तो वे भी घर वापस चले गए. </p><p>इसके बाद आमिर एक दूसरे स्कूल भी गए, जहां के सिक्यूरिटी गार्ड ने बताया, &quot;बच्चे स्कूल पहुंचे ही नहीं हैं. स्कूल बसें बच्चों को लाने तो गई थीं पर वो खाली लौट आईं.&quot;</p><p>समाचार एजेंसी पीटीआई ने भी बताया है कि कक्षाओं में शिक्षक तो पहुंचे लेकिन वहां छात्रों की संख्या बेहद कम थी. </p><p>वहीं, एक अन्य समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि घाटी में अभी भी हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल और सभी डिग्री कॉलेज बंद हैं लेकिन जम्मू में सभी स्कूल खुले हुए हैं.</p><figure> <img alt="कश्मीर में स्कूल" src="https://c.files.bbci.co.uk/952A/production/_108368183_c2206eb1-6c4b-476f-8301-f879f7b45ef7.jpg" height="549" width="976" /> <footer>ABID BHAT</footer> </figure><h1>घाटी में हिंसक घटनाओं का हाल</h1><p>बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर के मुताबिक रविवार को श्रीनगर के अधिकतर इलाक़ों में पत्थरबाज़ी की घटनाएं हुईं जिनमें आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. </p><p>उन्होंने बताया कि प्रशासन ने भी कहा है कि कुछ हिंसक घटनाओं में पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे लेकिन उन्हें फ़र्स्ट एड देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, इसके अलावा प्रशासन ने कहा है कि उत्तरी कश्मीर में बीते 15 दिनों में कोई एनकाउंटर नहीं हुआ और न ही छापेमारी की घटना हुई है.</p><p>रियाज़ ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर से आए लोगों ने उन्हें बताया है कि प्रशासन हिंसा भड़काने वाले लोगों और पत्थरबाज़ों को गिरफ़्तार करने के लिए रोज़ाना छापेमारी कर रही है, उन्हें गिरफ़्तार किया जाता है या थानों पर बुलाया जाता है ताकि कोई प्रदर्शन न हो सके.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49390786?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">तनाव के बीच पाक का यह हिन्दू बहुल ज़िला</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49390679?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">जम्मू-कश्मीर से क्यों अलग होना चाहते थे लेह के लोग: ग्राउंड रिपोर्ट</a></li> </ul><figure> <img alt="छात्र" src="https://c.files.bbci.co.uk/74F0/production/_108363992_tv055768635.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> <figcaption>जम्मू में सभी स्कूल खुले हुए हैं</figcaption> </figure><h1>आगे क्या </h1><p>बीबीसी संवाददाता ने बताया कि सोमवार के दिन को बहुत अहम समझा जा रहा है क्योंकि आज एक नए हफ़्ते की शुरुआत है और शांति की जो कोशिशें हो रही हैं उस पर सरकार के प्रवक्ता अपने बयान देंगे.</p><p>&quot;सरकार की कोशिशें हैं कि हालात सामान्य करने हैं और उसी के मद्देनज़र आज स्कूल खोले गए हैं. आज सरकार के प्रवक्ता बताएंगे कि कितने स्कूल खुले और हालात कितने सामान्य हो पाए.&quot;</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49298190?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कश्मीर पर नेहरू को विलेन बनाना कितना सही </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49385475?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कश्मीर पर यूएन में चर्चा से किसको लगा झटका </a></li> </ul><p>&quot;प्रशासन चाहता है कि सड़कों पर स्कूल बसें दिखें. जहां तक कारोबारी सरगर्मियों की बात की जाए जो वह बिलकुल बंद हैं. कहीं भी कोई दुकान और बाज़ार नहीं खुल रहा है. साथ ही कमर्शियल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बिलकुल बंद हैं.&quot; </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें