27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंड्या और राहुल के मामले में गांगुली ने क्या कहा

<p>टॉक शो कॉफ़ी विद करन में ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल की विवादित टिप्पणियों के बारे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि ग़लतियां हो जाती हैं जिन्हें दोहराने से बचना चाहिए.</p><p>इस पूरे मामले में आप क्या सोचते हैं, जब एक संवाददाता ने गांगुली से ये सवाल किया […]

<p>टॉक शो कॉफ़ी विद करन में ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल की विवादित टिप्पणियों के बारे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि ग़लतियां हो जाती हैं जिन्हें दोहराने से बचना चाहिए.</p><p>इस पूरे मामले में आप क्या सोचते हैं, जब एक संवाददाता ने गांगुली से ये सवाल किया तो उन्होंने कहा, ”लोग ग़लतियां करते हैं, मुझे पूरा भरोसा है जिसने भी ग़लती की है उसे इसका अहसास होगा और वो अच्छा इंसान बनकर निकलेगा, आखिरकार हम सब इंसान हैं. हम मशीन नहीं हैं कि सब कुछ परफेक्ट ही होगा.”</p><p>उन्होंने कहा, ”वो रोल मॉडल हैं लेकिन उन पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने का प्रेशर रहता है. कुछ बातें हो जाती हैं. आगे बढ़ना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि दोबारा ऐसा नहीं हो.”</p><p><a href="https://www.youtube.com/watch?v=ZqvxWrlggyc">https://www.youtube.com/watch?v=ZqvxWrlggyc</a></p><p>विवादित टिप्पणी की वजह से हार्दिक पंड्या और केएल राहुल की काफी आलोचना हुई है. हालांकि दोनों खिलाड़ी इसके लिए माफ़ी मांग चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद दोनों ही खिलाड़ी निलंबन से नहीं बच सके.</p><p>दोनों क्रिकेटर शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सिरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन अब जांच पूरी होने तक पंड्या और राहुल को निलंबित कर दिया गया है. </p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-46839799">हार्दिक पंड्या और केएल राहुल टीम इंडिया से निलंबित</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-46822659">पंड्या-राहुल ने ऐसा क्या कहा?</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप</strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi"> यहां क्लिक </a><strong>कर सकते हैं. आप हमें</strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi"> फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर </a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें