26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सतबहिनी मंदिर का हो रहा विकास

अंबा : सतबहिनी मंदिर का विकास न्यास समिति के देख-रेख में हो रहा है़ इसमें आप सभी श्रद्धालुओं का अहम योगदान है़ यह बातें एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने कहीं. वह अंबा में 15 दिवसीय आद्रा मेले के उद्घाटन सभा को संबोधित कर रहे थे़ एसडीओ के साथ प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ […]

अंबा : सतबहिनी मंदिर का विकास न्यास समिति के देख-रेख में हो रहा है़ इसमें आप सभी श्रद्धालुओं का अहम योगदान है़ यह बातें एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने कहीं. वह अंबा में 15 दिवसीय आद्रा मेले के उद्घाटन सभा को संबोधित कर रहे थे़

एसडीओ के साथ प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लालदेव प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया़ एसडीओ ने कहा कि मंदिर का विकास कार्य आप सभी श्रद्धालुओं के दान के पैसे से होता है़ इसका हिसाब न्यास समिति के पास है़ समिति सदस्य के अलावा अंबा के बुद्धिजीवी भी लेखा-जोखा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है़ं
उन्होंने कहा कि मंदिर के समीप धर्मशाला, शौचालय, स्नानागार आदि निर्माण कराना हमारे लिए चुनौती है़ आप सभी के सहयोग से इसे पूरा करूंगा़ मंदिर न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने अंबा व मंदिर के विकास के संबंध में चर्चा की़ कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने की संचालन रामजीत सिंह व वेदप्रकाश तिवारी ने किया़
इस मौके पर प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह, समिति सदस्य मिथिलेश मेहता, शिवशंकर पांडेय, ओमप्रकाश शर्मा, प्रदीप सिंह, प्रसिद्ध सिंह केशरी, स्वतंत्र विद्यालय संघ के अध्यक्ष अजय पांडेय, वीरेंद्र मेहता, संजय कुमार, हिमांशु कुमार, जयप्रकाश नारायण शर्मा, विजय कश्यप, दिनेश कश्यप, उज्ज्वल रंजन, वीरेंद्र मेहता, प्रवीण गुप्ता आदि मौजूद थे़
नृत्य में पुष्कर राज टॉपर
एकल नृत्य में बाल विकास विद्यालय का पुष्कर राज टॉपर रहा़ प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन अकॉडमी की रानी द्वितीय तथा संत जोसेफ की स्वीटी राज व आदित्य की प्रगति वैभव को तृतीय पुरस्कार दिया गया़ सामूहिक नृत्य में विवेकानंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रथम प्रोग्रेसिव के बच्चों ने द्वितीय व ज्ञान सरोवर स्कूल के बच्चों ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया़
बच्चों ने मारी बाजी
अंग्रेजी सुलेख में संत जोसेफ पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी़ जूनियर ग्रुप में उक्त स्कूल की कुमारी खुशी, दीपिका व काजल क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे़ सीनियर ग्रुप में आदित्य पब्लिक स्कूल का आकाश प्रथम रहा़ संत जोसेफ की प्रीति व स्टूडेंट्स ट्यूटोरियल की रितिका क्रमश: दूसरा व तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया़
महोत्सव में बेहतर करनेवाले बच्चे हुए पुरस्कृत
अंबा़ सतबहिनी महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चो को एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों ने पुरस्कृत किया़ इसके साथ ही महोत्सव में सराहनीय योगदान देने वाले समाजसेवी व जनप्रतिनिधि भी सम्मानित किये गये. देवी गीत प्रतियोगिता में डीएनएस पब्लिक स्कूल के विश्वजीत कुमार, प्रथम स्थान पर रहा़
आदित्य पब्लिक स्कूल की प्रगति वैभव व प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन अकॉडमी के पूजा रितिका क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही़ शास्त्रीय नृत्य में ऑक्सफार्ड पब्लिक स्कूल की रिया, बाल विकास विद्यालय के पुष्कर राज व आदित्य की प्रगति वैभव पहले, दूसरे व तीसर स्थान पर रहे़ लोकगीत में प्रोग्रेसिव की रानी, टैगोर विद्यापीठ की पल्लवी व ज्ञान सरोवर का निशांत, गजल प्रतियोगिता में बाल विकास का नैतिक, प्रोग्रेसिव का शिवम व ज्ञान सरोवर कर खुशी, राष्ट्रीय गीत में प्रोग्रेसिव का शिवम पांडेय, मनीष व ऋतिक तथा विवेकानंद के सत्येंद्र पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे़
चित्रकला में अबुरक व शैली रही प्रथम
चित्रांकन सिनियर वर्ग में संत जोसेफ स्कूल अंबा का अबुरक अंसारी व जूनियर वर्ग में स्टूडेंटस ट्यूटोरियल की शैली कुमारी प्रथम स्थान पर रही़ इसके साथ ही सिनियर ग्रुप में संत जोसेफ की रेशमा व आदर्श कोचिंग का रोहित तथा जूनियर ग्रुप में आदित्य स्कूल की प्रिया वैभव व प्रोग्रेसिव का सुजीत शर्मा क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे़ सुलेख हिंदी सीनियर वर्ग में जिनियस के नीतेश आदित्य का दीप प्रकाश व रौशन जूनियर में आदित्य की प्रिया वैभव व प्रतिक तथा डीएनएस का अभिजित कुमार ने पहला, दूसरा व तीसरा पुरस्कार हासिल किया़
निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में आदित्य पब्लिक स्कूल का प्रतीक व सीनियर वर्ग में स्टूडेंटस ट्यूटोरियल का ऋतिक प्रथम स्थान पर रहा़ जूनियर वर्ग में आदित्य स्कूल का प्रिया वैभव व स्टूडेंटस ट्यूटोरियल का आयुष रंजन, संत जोसेफ की सुप्रिया व शांभवी क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें