लाइव अपडेट
ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन
ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन नजर आ रहा है. इसका प्रभाव पूर्वी बिहार से पश्चिम बंगाल के गंगा के तटों तक बना है. झारखंड के धनबाद और आसपास इसका ही प्रभाव है.
कुछ देर में झारखंड के इन इलाकों में होगी बारिश
झारखंड के पलामू ,लातेहार और गिरिडीह में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
लद्दाख में अलग-अलग समय पर भूकंप के दो झटके
लद्दाख में मंगलवार सुबह मध्यम 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सुबह पांच बजकर 13 मिनट पर कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे फिलहाल जानमाल की हानि की कोई रिपोर्ट नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का एक अन्य झटका रात 11 बजकर 43 मिनट पर महसूस किया गया. दोनों ही भूकंप के केन्द्र जमीन में 10 किलोमीटर कह गहराई पर स्थित थे.
साइक्लोन सीजन शुरू
आपको बता दें कि मॉनसून के वापस होते ही साइक्लोन सीजन शुरू हो जाता है. अक्टूबर-नवंबर-दिसम्बर में बंगाल की खाड़ी चक्रवाती तूफान विकसित होने के अनुकूल रहती है.
दिल्ली में ठंड की दस्तक
राजधानी दिल्ली में अब धीरे-धीरे गुलाबी ठंड दस्तक देने लगी है. मॉनसून के खत्म होने के बाद न्यूनतम तापमान पहली बार 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है.
दिल्ली में अब भी बारिश की संभावना अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक बहुत कम
स्काईमेट वेदर के अनुरसार दिल्ली में अब भी बारिश की संभावना अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक बहुत कम है. बल्कि यह कह सकते हैं कि पूरे अक्टूबर महीने में बारिश की संभावना ना के बराबर रहती है.
हवाओं का रुख फिर से बदलकर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हो सकता है
7 से 9 अक्टूबर के बीच हवाओं का रुख फिर से बदलकर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हो सकता है क्योंकि उसी दौरान मध्य प्रदेश पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र ओडिशा की तरफ से आने वाला है.
बिहार, झारखंड, बंगाल में आज भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने बताया है कि पहले से बने निम्न दबाव के कारण ओडिशा से लेकर छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश हो रह है.
बागमती के जलस्तर में दूसरे दिन भी आयी कमी
बिहार में बागमती नदी के जलस्तर में एक तरफ कमी आ रही है, तो दूसरी ओर नये इलाके में इसका फैलना भी जारी है.
अगले 12 घंटों के दौरान यहां बारिश
अगले 12 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर हल्की गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम
आईएमडी ने अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम का पूर्वानुमान जताया है.
बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या अब 1,04,625
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने एक बुलेटिन में कहा कि असम में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या अब 1,04,625 है जबकि यह संख्या रविवार को 1,35,074 थी. धेमाजी, मोरीगांव और नौगांव जिलों के कुल 312 गांवों में अभी भी पानी भरा है और 19,737 हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित है.
भारी से बहुत भारी वर्षा
अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई. इसके साथ ही असम, मेघालय, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश हुई.
आईएमडी ने कहा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थिति अनुकूल होती नजर आ रही है.
दिल्ली में तापमान में मामूली गिरावट
दिल्ली में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
झारखंड में बारिश
मौसम विभाग की मानें तो झारखंड में 6 अक्टूबर, 7 अक्टूबर को बारिश होगी.
छत्तीसगढ़ में बारिश
6-7 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में बारिश होगी.
ओडिशा में भारी वर्षा
6 से 7 अक्टूबर के दौरान ओडिशा में भारी वर्षा की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर की बात
दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां पर भी मौसम ने करवट ली है. मौसम में हल्की नमीं के कारण यहां वायु प्रदूषण भी बढ़ता नजर आ रहा है.
बिहार से 10 अक्टूबर से पहले मानसून विदा
मौसम विभाग की मानें तो बिहार से 10 अक्टूबर से पहले मानसून विदा हो जाएगा. अभी वह उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से गया है.
मौसम में नमी
आईएमडी वेदर की मानें तो आने वाले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में मौसम में नमी आने की संभावना बनी हुई है.
व्यापक वर्षा होने की संभावना
अगले दो दिनों के दौरान ओडिशा, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में व्यापक रूप से व्यापक वर्षा होने की संभावना बनी हुई है.
कानपुर में मौसम का मिजाज बदलने लगा
यूपी के कानपुर में रात का पारा गिरने से मौसम का मिजाज बदलने लगा है, दिन के तापमान में गिरावट नजर आने लगी है.
असम में बाढ़ की स्थिति
असम में बाढ़ की स्थिति में सोमवार को मामूली सुधार हुआ और बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या में 30,000 से अधिक की कमी आयी.
बुलेटिन के मुताबिक
बुलेटिन के मुताबिक असम के गोलपाड़ा जिले से बाढ़ का पानी बह कर रविवार को धेमाजी में घुस गया. इस साल असम में बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में अब तक कुल 122 लोगों की जान जा चुकी है. मोरीगांव सबसे अधिक प्रभावित होने वाला जिला है, जिसमें 74,993 लोग प्रभावित हैं,जबकि नौगांव में 25,123 और धेमाजी में 4,500 लोग प्रभावित हैं.
Posted By : Amitabh Kumar