34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Weather Forecast: केरल में भारी बारिश के बीच इडुक्की जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Forecast Update: देश में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से लोगों का हाल-बे-हाल है. केरल में भारी बारिश के बीच इडुक्की जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी. भीषण गर्मी में भूजल स्तर तेजी से नीचे गिर रहा है, जिससे कई प्रमुख शहरों में पेयजल संकट बरकरार है. मौसम संबंधी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और मध्यप्रदेश में गर्मी का दौर

पंजाब, दक्षिणी हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में कुछ जगहों पर 15 अप्रैल से लू की स्थिति रहेगी.

केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में कल जारी रहेगी बारिश

केरल और तमिलनाडु के साथ-साथ पुडुचेरी एवं कराईकल में कल यानी 14 अप्रैल को भी बारिश का दौर जारी रहेगा. असम, मेघालय एवं अरुणाचल प्रदेश में 17 अप्रैल तक बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.

तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर बना चक्रवात

सीएमडी ने तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर बने चक्रवात के प्रभाव के कारण भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. विभाग ने कहा कि गर्मियों में बारिश गरज के साथ होती है और तेज हवाएं चल सकती हैं, जो खतरनाक साबित होती हैं. उसने जनता को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी, खासकर बाढ़ और भू-स्खलन के जोखिम वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को. जब मौसम की स्थिति तेज हवाओं और भारी बारिश से चिह्नित की जाती है, तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है.

केरल में भारी बारिश, इडुक्की जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

केंद्रीय मौसम विभाग (सीएमडी) ने बुधवार को राज्य में भारी बारिश के बीच केरल के इडुक्की जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सीएमडी ने जिले में 24 घंटों में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. उसका कहना है कि 115.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से मध्यम से भारी बारिश हो रही है.

दिल्ली में पांच-छह दिनों तक लू से मिलेगी राहत

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहने का अनुमान है. शहर के लिए मौसम के आधिकारिक आंकड़े एकत्र करने वाली सफदरजंग वेधशाला ने आज का न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. हिमालयी क्षेत्र में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, बाद में अधिकतम तापमान फिर से बढ़ने का अनुमान है. दिल्ली में अधिकतम तापमान शुक्रवार तक 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है. सोमवार तक यह धीरे-धीरे बढ़कर 42 डिग्री से. तक पहुंच सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले पांच से छह दिनों तक लू चलने का अनुमान नहीं है.

दिल्ली वालों को भीषण गर्मी और हीट वेव से मिली राहत

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि आंशिक रूप से बादल छाए रहने से दिल्ली में मंगलवार को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली, जबकि दिल्ली-एनसीआर में अगले पांच से छह दिनों तक लू का अनुमान नहीं है. सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को दर्ज किए गए 42.6 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. मौसम विभाग ने कहा कि आंशिक रूप से बादल छाए रहने के बीच अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेशन शहर का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में चलेगी तेज लू

भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के आसपास के हिस्सों में अप्रैल में अधिक तीव्र और लगातार लू की स्थिति बने रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में इस साल अप्रैल में अब तक पांच दिन ऐसे दर्ज किए गए हैं, जब लू चली है और यह संख्या 12 वर्षों में सबसे अधिक हैं. इससे पहले अप्रैल, 2017 में ऐसे चार दिन दर्ज किए थे. राजधानी में 21 अप्रैल, 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. महीने का अब तक का उच्चतम अधिकतम तापमान 29 अप्रैल, 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में छाए रहे बादल

पिछले कई दिनों से लू के थपेड़े झेल रहे राजस्थान के लोगों को मंगलवार को थोड़ी राहत मिली, जब पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहे. इससे अधिकतम तापमान में भी कमी की उम्मीद है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, करीब एक महीने बाद कम तीव्रता के पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. साथ ही, 13 अप्रैल को जोधपुर एवं बीकानेर संभाग के जिलों में छिटपुट स्थानों पर अंधड़ के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बूंदाबांदी होने की संभावना है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें