Weather Forecast MAY 2023 : दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी से अभी राहत जारी रहेगी. इस बात की जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. पश्चिम-मध्य भारत में भी मई महीने के दौरान गर्मी की लहरों का अनुभव लोगों को नहीं होगा. अगला महीना उतना गर्म नहीं रहने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि अगले महीने इन क्षेत्रों में दिन में (अधिकतम) तापमान "सामान्य से नीचे सामान्य" रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
इन राज्यों में लगेगी थोड़ी गर्मी
वहीं दूसरी ओर, बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और तटीय गुजरात के अधिकांश हिस्सों में "सामान्य से ऊपर" तापमान लोगों को परेशान कर सकता है. इस बात की जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. आईएमडी ने अपने मासिक पूर्वानुमान में बताया है कि उत्तर-पश्चिम भारत में थोड़ी बारिश होने की संभावना है. अगले महीने इस क्षेत्र में सामान्य या उससे ऊपर बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है.
सामान्य से कम बारिश होने की संभावना
हालांकि, पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों, पूर्व-मध्य भारत के कई हिस्सों और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गयी है. इसका मतलब है कि ये क्षेत्र न केवल थोड़े शुष्क हो सकते हैं, बल्कि अधिक गर्मी का सामना भी यहां के लोगों को करना पड़ सकता है. आईएमडी ने कहा कि देश भर में मई के दौरान औसत वर्षा सामान्य (दीर्घावधि औसत का 91-109%) रहने की संभावना है. 1971-2020 के आंकड़ों के आधार पर मई के दौरान देश भर में वर्षा का एलपीए लगभग 61.4 मिमी है.
गरज के साथ बारिश होने की संभावना
जहां तक तापमान की बात है, देश के अधिकांश क्षेत्र में तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति का पूर्वानुमान लगाते हुए, आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान "देश के अधिकांश हिस्सों" में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.