11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश में चार रोहिंग्या गिरफ्तार, अवैध रूप से रह रहे थे, जानें कौन हैं रोहिंग्या

उत्तर प्रदेश में चार रोहिंग्या गिरफ्तार किये गये हैं, इन्हें यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है, ये लोग यहां अवैध रूप से रह रहे थे. ये लोग एक संगठित सिंडिकेट के सदस्य हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि इस साल अबतक हमने 15 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश में चार रोहिंग्या गिरफ्तार किये गये हैं, इन्हें यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है, ये लोग यहां अवैध रूप से रह रहे थे. ये लोग एक संगठित सिंडिकेट के सदस्य हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि इस साल अबतक हमने 15 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि ये लोग फर्जी दस्तावेज के जरिये भारत में प्रवेश करते हैं और अन्य लोगों को भी प्रवेश दिलाते हैं . ये लोग उसके बाद आपराधिक और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं.

जानें कौन हैं रोहिंग्या

रोहिंग्या लोग अधिकतर मुसलमान होते हैं. इनका रखाइन से गहरा संबंध है. रखाइन म्यांमार का एक प्रांत है यहां की कुल आबादी 21 लाख बतायी जाती है 2014 की जनगणना के हिसाब से. जिनमें से 20 लाख बौद्ध है. जानकारी के अनुसार यहां दस लाख मुसलमान भी रहते हैं लेकिन म्यांमार सरकार ने इन्हें अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बताकर उनकी गणना नहीं की.


Also Read: कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे नहीं होंगे बुरी तरह प्रभावित, स्वास्थ्य मंत्रालय ने थर्ड वेव को लेकर दी यह जानकारी

सरकार ने उन्हें नागरिकता भी नहीं दी है जबकि वे पीढ़ियों से म्यामांर में ही रह रहे हैं. चूंकि रखाइन प्रांत में लगातार हिंसा होती रहती है, इसलिए रोहिंग्या मुसलमानों ने पलायन किया है और इनमें से की बांग्लादेश तो कुछ भारत में भी रह रहे हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें