11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में अब तक 2.91 करोड़ लोगों को दी गयी कोरोना वैक्सीन की खुराक, विश्व में दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत, यूपी ने बनाया रिकॉर्ड

Corona vaccine, Uttar Pradesh, Corona vaccination : लखनऊ : देश में 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना वैक्सीन अभियान के 57वें दिन तक कुल 2.91 करोड़ खुराक अब तक दी जा चुकी है. मालूम हो कि दो फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स और एक मार्च से 60 साल से अधिक व गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है.

लखनऊ : देश में 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना वैक्सीन अभियान के 57वें दिन तक कुल 2.91 करोड़ खुराक अब तक दी जा चुकी है. मालूम हो कि दो फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स और एक मार्च से 60 साल से अधिक व गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है.

देश भर में रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की शाम सात बजे तक कुल 2,91,92,547 लोगों को वैक्सीन दी गयी. जबकि, शुक्रवार को रिकॉर्ड कुल 20 लाख 53 हजार कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गयी थी. इसके साथ ही विश्व में भारत का स्थान अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया था.

वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीन देने का नया रिकॉर्ड बना. यहां शुक्रवार को तीन लाख 30 हजार खुराक दी गयी. मालूम हो कि प्रदेश में अब तक 22 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. उत्तर प्रदेश में अब तक 17 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक और पांच लाख 38 हजार से ज्यादा लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

कोरोना वैक्सीनेशन के 57वें दिन शाम सात बजे तक कुल 9,74,090 वैक्सीन की खुराक दी गयी. इनमें से 8,05,014 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी. वहीं, 1,69,076 स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गयी.

इसके साथ ही अब तक 73,31,498 स्वास्थ्यकर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को वैक्सीन की पहली खुराक और 42,58,297 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. वहीं, 72,96,474 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली और 10,53,732 फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी खुराक दी गयी. इनमें से 78,66,241 लाभार्थियों की उम्र 60 साल से अधिक और 13,86,305 गंभीर रूप से बीमार 45 साल से अधिक उम्र के लाभार्थियों को वैक्सीन दी गयी.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें