13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

कोर्ट में पेशी के दौरान बदमाशों ने घात लगातार जिंतेंद्र गोगी पर हमला किया था. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया. पुलिस ने इस मामले दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान कोर्ट में लगे सीसीटीवी के आधार पर की गयी है.

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. रोहिणी कोर्ट में हुई गोलीबारी में गैंगस्टर जिंतेंद्र गोगी के साथ उसकी हत्या करने आये दो बदमाश भी मारे गये थे.

कोर्ट में पेशी के दौरान बदमाशों ने घात लगातार जिंतेंद्र गोगी पर हमला किया था. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया. पुलिस ने इस मामले दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान कोर्ट में लगे सीसीटीवी के आधार पर की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उमंग और विनय के रूप में की गयी है.

Also Read: रोहिणी कोर्ट में शूटआउट के बाद अलर्ट पर तिहाड़ समेत दिल्ली की सभी जेल, हार्डकोर अपराधियों में गैंगवार की आशंका

पुलिस सूत्रों ने इस संबंध में जानकारी दी है कि इस हमले की पूरी योजना बनाने में चार लोग शामिल थे. इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गयी. दो फरार थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें चारो बदमाशों ने अपना अपना काम बांट लिया था.

उमंग को कोर्ट के बाहर गाड़ी खड़ी करनी थी और गैंगस्टर गोगी की हत्या के बाद जब उसके साथी पहुंचे तो भागने में मदद करनी थी. तीनों हमलावर को कोर्ट परिषर के अंदर जाना था, हत्या करके उन्हें वापस लौटना था. जब दो बदमाशों की हत्या हो गयी थी उमंग अकेले ही गाड़ी लेकर फरार हो गया.

इस हमले के बाद देश की राजधानी दिल्ली की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गये. दिन दहाड़े कोर्ट में हुई गोलीबारी के बाद से पुलिस पर भी दबाव था कि जल्द से जल्द से इन आरोपियों को गिरफ्तार करें. पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है.

Also Read:
Delhi Court Shootout: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगवार, कुख्यात अपराधी जितेंद्र गोगी समेत 3 की मौत, Video

ध्यान रहे कि ल्ली की रोहणी अदालत में बीते शुक्रवार कुछ बदमाशों ने गोलीबारी कर गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को मार गिराया था. कोर्टरूम में सुनवाई के वक्त फायरिंग की गयी थी. हमले के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो हमलावर बदमाशों को वहीं मार गिराया गया था. ये हमलावर वकीलों के वेश में कोर्ट पहुंचे थे. वकील की ड्रेस में मारे गए टिल्लू गैंग के सदस्यों का नाम मोरिस और राहुल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें